Lucent Hindi

Lucent Hindi Set – 9  Objective Question & Answer, Lucent hindi set – 9

1. अमिय का पर्यायवाची शब्द है—

(a) विष
(b) सुधा
(c) मधुप
(d) आम्र

👇 Join For the Official Update👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

  Answer :- (b) सुधा 


2. पृथ्वी का पर्यायवाची शब्द है—

(a) रत्नगर्भा
(b) हिरण्यगर्भा
(c) वसुमती
(d) स्वर्णमयी

  Answer :- (a) रत्नगर्भा  


3. शत्रु का पर्यायवाची शब्द है-

(a) सहचर
(b) अरि
(c) मनुज
(d) सखा

  Answer :- (b) अरि  


4. खर का पर्यायवाची शब्द है—

(a) रावण
(b) कुंठित
(c) गधा
(d) मूर्ख

  Answer :- (c) गधा 


5. अनन्त का पर्यायवाची शब्द है.

(a) निस्सीम
(b) भगवान
(c) शेषनाग
(d) बन्धन

  Answer :- (a) निस्सीम  


6. अनिल का पर्यायवाची शब्द है—

(a) चक्रवात
(b) पावस
(c) पवन
(d) अनल

  Answer :-(c) पवन   


7. स्तन्य का पर्यायवाची शब्द है—

(a) खीर
(b) पेय
(c) कौंध
(d) दूध

  Answer :- (d) दूध 


8. अरविन्द का पर्यायवाची शब्द है—

(a) अरब निवासी
(b) अरबी
(c) कमल
(d) भ्रमर

  Answer :- (c) कमल 


9. मृगेन्द्र का पर्यायवाची शब्द है-

(a) शार्दूल

(b) अहि

(c) हिरन
(d) कुरंग

  Answer :-(a) शार्दूल   


10. जाह्नवी का पर्यायवाची शब्द है—

(a) संसार
(b) जाननेवाली
(c) सुरसरि
(d) जहन्नुम

  Answer :- (c) सुरसरि  


11. दर्प का पर्यायवाची शब्द है-

(a) तिरस्कार
(b) अहंकार
(c) गर्व
(d) स्वाभिमान

  Answer :-(b) अहंकार   


12. सेना का पर्यायवाची शब्द है-

(a) अनीक
(b) सैनिक
(c) अरि
(d) अतनु

  Answer :- (a) अनीक  


13. प्रसून का पर्यायवाची शब्द है-

(a) वृक्ष
(b) पुष्प
(c) चन्द्रमा
(d) अग्नि

  Answer :-(b) पुष्प  


14. अमृत का पर्यायवाची शब्द नहीं है-

(a) अमिय
(b) सुधा
(c) पीयूष
(d) रसाल

  Answer :- (d) रसाल 


15. विभावरी का पर्यायवाची शब्द है—

(a) चन्द्रिका
(d) तरणि
(b) तपसा
(c) क्षणदा

  Answer :-   (b) तपसा


16. तरणि का पर्यायवाची शब्द है-

(a) सूर्य
(b) नाम
(c) युवती
(d) नदी

  Answer :- (a) सूर्य  


17. दिनकर का पर्यायवाची शब्द है-

(a) निशाचर
(b) प्रभाकर
(c) सुधाकर
(d) विभाकर

  Answer :- (b) प्रभाकर 


18. आँख का पर्यायवाची शब्द नहीं है—

(a) चक्षु
(b) लोचन
(c) अक्षि
(d) दृष्टि

  Answer :-(d) दृष्टि   


19. हवा का पर्यायवाची शब्द नहीं है—

(a) सलिल
(b) वायु
(c) अनिल
(d) समीर

  Answer :- (a) सलिल 


20. शिव का पर्यायवाची शब्द है-

(a) पिनाकी
(b) लम्बोदर
(c) पिपासु
(d) पिनाक

  Answer :- (a) पिनाकी  


21. शेर का पर्यायवाची शब्द है—

(a) चीता
(b) केशरी
(c) शावक
(d) नृसिंह

  Answer :-(b) केशरी   


22. धाता का पर्यायवाची शब्द है-

(a) विष्णु
(b) धाय
(c) पक्ष
(d) हार

  Answer :- (a) विष्णु  


23. तनु का पर्यायवाची शब्द है—

(a) शरीर
(b) झील
(c) चन्द्रमा
(d) खटिया

  Answer :-   (a) शरीर


24. पावक का पर्यायवाची शब्द है-

(a) अंगारा
(b) हुताशन
(c) लपट
(d) ज्वाला

  Answer :- (b) हुताशन 


25. किरण का पर्यायवाची शब्द है—

(a) प्रभा
(b) रवि
(c) हिमांशु
(d) दिनकर

  Answer :- (a) प्रभा 


26. धरती का पर्यायवाची शब्द है-

(a) चंचला
(b) विपुला
(c) सरसी
(d) अचला

  Answer :- (d) अचला  


27. विनायक का पर्यायवाची शब्द है-

(a) सुर
(b) पुत्र
(c) शत्रु
(d) गणेश

  Answer :-(d) गणेश  


28. अतनु का पर्यायवाची शब्द है-

(a) ईश्वर
(b) कृष्ण
(c) कामदेव
(d) वसत

  Answer :- (c) कामदेव  


29. कानन का पर्यायवाची शब्द है-

(a) पुष्प
(b) विहिप
(c) वन
(d) इनमें से को

  Answer :- (c) वन  


30. वारिद का पर्यायवाची शब्द है-

(a) कमल
(b) चन्द्रमा
(c) बिजली
(d) बादल

  Answer :-(d) बादल   


31. भुजंग का पर्यायवाची शब्द है-

(a) केंचुआ
(b) गिरगिट
(c) सर्प
(d) तोता

  Answer :-(c) सर्प   


32. मीन का पर्यायवाची शब्द है-

(a) शिखि
(b) शायक
(c) मत्स्य
(d) विभावरी

  Answer :- (c) मत्स्य  


33. दामिनी का पर्यायवाची शब्द है—

(a) वर्षा
(b) नीरद
(c) बादल
(d) विद्युत्

  Answer :- (d) विद्युत् 


34. सारंग का पर्यायवाची शब्द है-

(a) नमक
(b) सारथी
(c) मोर
(d) घोड़ा

  Answer :- (c) मोर  


35. पिशुन का पर्यायवाची शब्द है—

(a) पिशाच
(b) चुगलखोर
(c) पीसना
(d) बेईमान

  Answer :- (b) चुगलखोर  


36. केतु का पर्यायवाची शब्द है—

(a) झंडा
(b) आचार्य
(c) किरण
(d) दिशा

  Answer :-(a) झंडा   


37. मर्कट का पर्यायवाची शब्द है-

(a) पानी
(b) पुत्र
(c) बंदर
(d) मित्र

  Answer :- (c) बंदर 


38. शांभवी का पर्यायवाची शब्द है-

(a) दुर्गा
(b) दासी
(c) पत्नी
(d) पार्वती

  Answer :-(a) दुर्गा   


39. कुसुमेषु का पर्यायवाची शब्द है-

(a) कबूतर
(b) काला
(c) कामदेव
(d) आकाश

  Answer :- (c) कामदेव  


40. चन्द्रमा का पर्यायवाची शब्द है—

(a) दिवाकर
(b) निशि
(c) मार्तंड
(d) शशि

  Answer :-(d) शशि   


41. कमल का पर्यायवाची शब्द है—

(a) रजनीगंधा
(b) गुलाब
(c) अम्बुज
(d) मल्लिका

  Answer :- (c) अम्बुज  


42. गणेश का पर्यायवाची शब्द है—

(a) नरेश
(b) सुरेश
(c) गजानन
(d) दिनेश

  Answer :-(c) गजानन   


43. दाँत का पर्यायवाची शब्द नहीं है—

(a) दाड़िम
(b) दन्त
(c) दशन
(d) रदन

  Answer :- (a) दाड़िम  


44. घोड़ा का पर्यायवाची शब्द नहीं है-

(a) अश्व
(b) घोटक
(c) हय
(d) कटक

  Answer :- (d) कटक 


45. कमल का पर्यायवाची शब्द नहीं है-

(a) नलिन
(b) रसाल
(c) उत्पल
(d) राजीव

  Answer :- (b) रसाल 


46. तीर का पर्यायवाची शब्द नहीं है-

(a) तार
(b) बाण
(c) शर
(d) नाराच

  Answer :- (a) तार  


47. पहाड़ का पर्यायवाची शब्द नहीं है—

(a) पर्वत
(b) भूधर

(c) शैवाल
(d) नग

  Answer :-(c) शैवाल   


48. दिन का पर्यायवाची शब्द नहीं है-

(a) दिवस
(b) दीन
(c) वार
(d) बासर

  Answer :-(b) दीन   


49. अनुचर का पर्यायवाची शब्द नहीं है—

(a) भृत्य
(b) चाकर
(c) सेवक
(d) निर्झर

  Answer :- (d) निर्झर 


50. वीणापाणि का पर्यायवाची शब्द है—

(a) रंभा
(b) सरस्वती
(c) लक्ष्मी
(d) कमल

  Answer :- (b) सरस्वती  


51. कंचन का पर्यायवाची शब्द है-

(a) हीरा
(b) कनक
(c) ताँबा
(d) चाँदी

  Answer :-   (b) कनक


52. केदार का पर्यायवाची शब्द है-

(a) ब्रह्मा
(b) विष्णु
(c) महेश
(d) इन्द्र

  Answer :-(c) महेश   


53. घर का पर्यायवाची शब्द है—

(a) विहार
(b) इला
(c) निकेतन
(d) नग

  Answer :-   (c) निकेतन


54. भवन का पर्यायवाची शब्द है-

(a) मन्दिर
(b) धाम
(c) महल
(d) घर

  Answer :- (d) घर 


55. कमल का पर्यायवाची शब्द है-

(a) कुसुम
(b) पुष्प
(c) प्रसून
(d) पुंडरीक

  Answer :- (d) पुंडरीक 


56. इन्द्र का पर्यायवाची शब्द है—

(a) बाजीगर
(b) राजराज
(c) मधवा
(d) विनायक

  Answer :-   (c) मधवा


57. भागीरथी का पर्यायवाची शब्द है-

(a) सरिता
(b) गंगा
(c) यमुना
(d) निर्झरिणी

  Answer :-(b) गंगा   


58. सरस्वती का पर्यायवाची शब्द नहीं है-

(a) शारदा
(b) कमला
(c) वाणी
(d) वीणापाणि

  Answer :- (b) कमला 


59. रक्त का पर्यायवाची शब्द नहीं है—

(a) खून
(b) रुधिर
(c) शोणित
(d) कासरि

  Answer :-   (d) कासरि


60. पवन का पर्यायवाची शब्द नहीं है—

(a) वात
(b) अनल
(c) वायु
(d) समीर

  Answer :- (b) अनल  


61. आकाश का पर्यायवाची शब्द है-

(a) दृग
(b) विप्र
(c) व्योम
(d) हृय

  Answer :-(c) व्योम   


62. फूल का पर्यायवाची शब्द नहीं है-

(a) सुमन
(b) कुसुम
(c) पुष्प
(d) तनुजा

  Answer :-(d) तनुजा   


63. दिये हुए शब्दों में भिन्न अर्थ वाला शब्द है-

(a) भास्कर
(b) रवि
(c) दिवाकर
(d) सुधाकर

  Answer :-(d) सुधाकर   


64. दिये हुए शब्दों में भिन्न अर्थ वाला शब्द है—

(a) उषा
(b) दिन
(c) प्रभात
(d) सवेरा

  Answer :- (b) दिन 


65. आडम्बर का समानार्थी शब्द है-

(a) ढोंग
(b) तम्बू
(c) दर्प
(d) आवाज

  Answer :-(a) ढोंग   


66. कपाल का समानार्थी शब्द है-

(a) अदृष्ट
(b) खप्पर
(c) भाग्य
(d) माथा

  Answer :- (d) माथा 


67. छंद का समानार्थी शब्द है-

(a) आवरण
(b) पद
(c) बंधन
(d) आचरण

  Answer :- (b) पद  


68. सूर्य का अपर्यायवाची शब्द है—

(a) दिनकर
(b) दिवाकर
(c) सूरज
(d) महेन्द्र

  Answer :-(d) महेन्द्र   


69. नागर का पर्यायवाची शब्द है-

(a) नगर
(b) ढोल
(c) चतुर
(d) ग्रामवासी

  Answer :- (c) चतुर  


70. आकाश का पर्यायवाची शब्द नहीं है—

(a) व्योम
(b) अम्बक
(c) नभ
(d) अनन्त

  Answer :-(b) अम्बक   


71. दिये हुए शब्दों में भिन्न अर्थ वाला शब्द है-

(a) आत्मजा
(b) नन्दिनी
(c) भार्या
(d) कन्या

  Answer :- (c) भार्या 


72. दिये हुए शब्दों में भिन्न अर्थ वाला शब्द है-

(a) तुरंग
(b) मृगेन्द्र
(c) मृगराज
(d) व्याघ्र

  Answer :-   (a) तुरंग


73. अंधकार का पर्यायवाची शब्द है-

(a) पंक
(b) आतंक
(c) तिमिर
(d) घन

  Answer :-(c) तिमिर   


74. निधन का पर्यायवाची शब्द है-

(a) दिवावसान

(b) देहावसान
(c) देहान्तर
(d) आमरण

  Answer :-   (b) देहावसान


75. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प किरण का पर्यायवाची नहीं है-

(a) अंशु
(b) प्रकाश
(c) रश्मि
(d) मयूख

  Answer :- (b) प्रकाश 


76. समानार्थी शब्द का चयन कीजिए नियति-

(a) चरित्र
(b) स्वभाव
(c) कर्म
(d) भाग्य

  Answer :-(d) भाग्य   


77. अकेश पर्यायवाची शब्द है-

(a) बादल का
(b) कल्पवृक्ष का
(c) कुबेर का
(d) चपला का

  Answer :-(c) कुबेर का   


78. कौन सा शब्द बादल का पर्यायवाची नहीं है—

(a) जलद
(b) नीरद
(c) वारिधि
(d) मेघ

  Answer :-(c) वारिधि   


79. असुर का पर्यायवाची शब्द नहीं है-

(a) दनुज
(b) दानव
(c) दैत्य
(d) यक्ष

  Answer :- (d) यक्ष 


80. आम का पर्यायवाची शब्द नहीं है-

(a) अमृतफल
(b) आम्र
(c) रसाल
(d) पिक

  Answer :-(d) पिक   


81. अनुपम का पर्यायवाची शब्द है—

(a) स्वर्गीय
(b) लौकिक
(c) पार्थिव
(d) अद्वितीय

  Answer :-   (d) अद्वितीय


82. हनुमान का पर्यायवाची शब्द नहीं है—

(a) पवनसुत
(b) अंजनीपुत्र
(c) मारुति
(d) विनायक

  Answer :- (d) विनायक 

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *