Lucent Hindi Set – 32 Objective Question & Answer, LUCENT hindi set – 32

निर्देश (1-5) : दिए गए शब्दों में प्रयुक्त सही संधि का नाम ज्ञात कीजिए-

👇 Join For the Official Update👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1. स्वागतम्

(a) गुण संधि
(b) यण् संधि
(c) वृद्धि संधि
(d) दीर्घ संधि

  Answer :- (b) यण् संधि 


2. भानूदय

(a) व्यंजन संधि
(b) दीर्घ संधि
(c) गुण संधि
(d) वृद्धि संधि

  Answer :-(b) दीर्घ संधि   


3. सूर्योदय

(a) गुण संधि
(c) यण् संधि
(b) वृद्धि संधि
(d) दीर्घ संधि

  Answer :- (a) गुण संधि 


4. हरिश्चन्द्र

(a) स्वर संधि
(b) व्यंजन संधि
(c) विसर्ग संधि
(d) दीर्घ संधि

  Answer :-(c) विसर्ग संधि   


5. उच्चारण

(a) व्यंजन संधि
(b) स्वर संधि
(c) विसर्ग संधि
(d) विलोम संधि

निर्देश (6-10) : दिए गए शब्दों के सही संधि-विच्छेद के विकल्प को चुनिए-

  Answer :- (a) व्यंजन संधि 


6. उल्लेख

(a) उल् + लेख
(b) उत् + लेख
(c) उल्ल + लेख
(d) उ + आलेख

  Answer :- (b) उत् + लेख  


7. अत्याचार

(a) अत्य + आचार
(b) अति + चार
(c) अत्या + चार
(d) अति + आचार

  Answer :-(d) अति + आचार   


8. दिगम्बर

(a) दिग् + अम्बर
(b) दिक् + अम्बर
(c) दिग + अम्बर
(d) दिक + अम्बर

  Answer :-(b) दिक् + अम्बर   


9. पावक

(a) पौ + अक
(b) पा + अवक
(c) पव + अक्
(d) पाव + अक

  Answer :-(a) पौ + अक   


10. उपैति

(a) अप + इति
(b) उपै + इति
(c) उप + ऐति
(d) उप + एति

  Answer :-(c) उप + ऐति   


11. निम्नलिखित शब्दों में से किस शब्द में उपसर्ग नहीं है ?

(a) ढेबरी
(b) पोखर
(c) ढोर
(d) ओढ़ना

  Answer :- (d) ओढ़ना  


12. निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द देशज नहीं है ?

(a) अपवाद
(b) पराजय
(c) प्रभाव
(d) पुष्कर

निर्देश (13 – 17 ) : निम्नलिखित शब्दों के समास बताइए –

  Answer :- (d) पुष्कर 


13. बनवास

(a) तत्पुरुष
(b) कर्मधारय
(c) द्वन्द्व
(d) बहुव्रीहि

  Answer :-   (a) तत्पुरुष


14. पंचवटी

(a) द्विगु
(b) नञ्
(c) तत्पुरुष
(d) कर्मधारय

  Answer :- (a) द्विगु 


15. पीताम्बर

(a) बहुव्रीहि
(b) द्वन्द्व
(c) द्विग
(d) कर्मधारय

  Answer :- (a) बहुव्रीहि  


16. नरोत्तम

(a) द्वन्द्व
(b) तत्पुरुष
(c) अव्ययीभाव
(d) कर्मधारय

  Answer :- (b) तत्पुरुष 


17. आजन्म

(a) द्विगु
(b) तत्पुरुष
(c) कर्मधारय
(d) अव्ययीभाव
निर्देश (18-26) : दिए गए शब्दों के अर्थ को व्यक्त करने वाले सही विकल्प का चयन कीजिए-

  Answer :- (d) अव्ययीभाव 


18. वलय

(a) वृक्ष की छाल
(b) मृग छाल
(c) घेरा
(d) आवरण

  Answer :- (c) घेरा  


19. सम्पुट

(a) मिश्रण
(b) बंधी हुई अंजलि
(c) पिटारी
(d) मन्जूषा

  Answer :- (b) बंधी हुई अंजलि 


20. प्रभंजन

(a) अंजन
(b) तोड़-फोड़
(c) खण्ड-खण्ड
(d) तेज वायु

  Answer :- (d) तेज वायु 


21. पुष्कल

(a) जायफल
(b) पुण्यफल
(c) बहुत-सा
(d) हरा-भरा

  Answer :- (c) बहुत-सा  


22. प्रत्यागमन

(a) परिक्रमा करना
(b) प्रतिरोध करना
(c) बार-बार आना
(d) वापस आना

  Answer :-   (d) वापस आना


23. परिवाद

(a) विवाद
(b) सम्वाद
(c) निन्दा
(d) परिवारवाद

  Answer :- (c) निन्दा 


24. शबनम

(a) शीत
(b) ओस
(c) पाला
(d) कोहरा

  Answer :- (b) ओस  


25. नैसर्गिक

(a) प्राकृतिक
(b) स्वर्गिक
(c) पारस्परिक
(d) स्वर्णिम

  Answer :- (a) प्राकृतिक  


26. अस्मिता

(a) आत्म प्रशंसा
(b) अहंता
(c) स्वार्थ
(d) स्वाभिमान

निर्देश (27-35 ) : दिए शब्दों में भिन्न अर्थ को व्यक्त हुए करने वाले शब्द को ज्ञात कीजिए-

  Answer :- (b) अहंता 


27.

(a) इन्द्र
(b) सुरेश
(c) धनाधिप
(d) सुरेन्द्र

  Answer :-(c) धनाधिप   


28.

(a) सरस्वती
(b) वाचा
(c) धनद
(d) शारदा

  Answer :- (c) धनद 


29.

(a) आत्मजा
(b) नन्दिनी
(c) भार्या
(d) कन्या

  Answer :- (c) भार्या  


30.

(a) सारंग
(b) शिखी
(c) विशिख
(d) मयूर

  Answer :-(c) विशिख   


31.

(a) तुरंग
(b) मृगेन्द्र
(c) मृगराज
(d) व्याघ्र

  Answer :- (a) तुरंग 


32.

(a) पावक
(b) अनिल
(c) अनल
(d) कृशानु

  Answer :- (b) अनिल  


33.

(a) व्योम
(b) नभ
(c) तल
(d) गगन

  Answer :- (c) तल 


34.

(a) लोचन
(b) जलज
(c) नयन
(d) चक्षु

  Answer :-(b) जलज   


35.

(a) भागीरथी
(b) सुरसरिता
(c) जाह्नवी
(d) कालिन्दी

निर्देश (36-42 ) : दिए गए शब्दों के सही विलोम शब्द वाले विकल्प को चुनिए-

  Answer :- (d) कालिन्दी 


36. अज्ञ

(a) अनज्ञ
(b) सुमज्ञ
(c) विज्ञ
(d) कुमज्ञ

  Answer :-   (c) विज्ञ


37. यथार्थ

(a) पदार्थ
(b) अपर्याय
(c) कल्पित
(d) परोक्ष

  Answer :- (c) कल्पित  


38. कटु

(a) मधुर
(b) पटु
(c) मृदु
(d) मीठा

  Answer :- (a) मधुर  


39. नीरस

(a) रसीला
(b) सरस
(c) विरस
(d) अरस

  Answer :-(b) सरस   


40. ओजस्वनी

(a) तेजस्वनी
(b) निर्जस्वी
(c) निस्तेज
(d) तपस्वी

  Answer :-(b) निर्जस्वी   


41. अर्पण

(a) ग्रहण
(b) तर्पण
(c) समर्पण
(d) प्रत्यपर्ण

  Answer :-(a) ग्रहण   


42. गत्यात्मक

(a) गतिमान
(b) स्थिर
(c) अस्थिर
(d) प्रत्यात्मक
निर्देश (43-47 ) : दिए गए वाक्यांश के भाव को व्यक्त करने वाले सही विकल्प का चयन कीजिए-

  Answer :- (b) स्थिर 


43. जिस स्त्री का पति जीवित होता है-

(a) कामिनी
(b) सुभगा
(c) सधवा
(d) मधवा

  Answer :-(c) सधवा   


44. अनुचित व्यय करने वाला-

(a) अतिव्ययी
(b) मितव्ययी
(c) दुर्व्ययी
(d) अपव्ययी

  Answer :-(d) अपव्ययी   


45. जिसके पास कुछ न हो-

(a) निर्धन
(b) त्यागी
(c) अकिंचन
(d) संन्यासी

  Answer :- (c) अकिंचन  


46. जिस पर अभियोग लगाया गया हो-

(a) प्रतिवादी
(b) अभियोगी
(c) अभियुक्त
(d) याची

  Answer :- (c) अभियुक्त 


47. मोक्ष प्राप्त करने की इच्छा रखने वाला-

(a) मोक्षेसु
(b) ममुक्ष
(c) मुमुक्ष
(d) मुमुक्षु

निर्देश (48-52 ) : दिए गए वाक्य के लिए प्रयुक्त होने वाले सही विकल्प का चयन कीजिए-

  Answer :- (d) मुमुक्षु 


48. फेंककर चलाया जाने वाला हथियार

(a) अस्त्र
(b) शस्त्र
(c) अपरोक्ष
(d) अज्ञात

  Answer :- (a) अस्त्र 


49. जो आँख के समक्ष न हो

(a) अनदेखा
(b) परोक्ष
(c) भाला
(d) गुलेल

  Answer :- (b) परोक्ष  


50. जिसका इन्द्रियों से अनुमान न हो सके

(a) जितेन्द्रिय
(b) अतीन्द्रिय
(c) कालजयी
(d) सर्वजयी

  Answer :-(b) अतीन्द्रिय   


51. ऐसा रोग जिसका उपचार सम्भव न हो

(a) अरोगी
(b) अतिरोगी
(c) विरोगी
(d) असाध्य

  Answer :- (d) असाध्य  


52. जिसको माता-पिता का आश्रय न मिला हो

(a) पराश्रित
(b) निराश्रित
(c) अनाथ
(d) अकिंचन

निर्देश (53–60) : दिए गए मुहावरों का सही अर्थ बताइए-

  Answer :-   (c) अनाथ


53. पेट में दाढ़ी होना

(a) धूर्त प्राणी
(b) रोगग्रसित होना
(c) पेट तक लम्बी दाढ़ी होना
(d) देखने में सीधा, किन्तु चालाक होना

  Answer :-(d) देखने में सीधा, किन्तु चालाक होना   


54. पापड़ बेलना

(a) पापड़ बनाना
(b) मुसीबत उठाना
(c) खाना बनाना
(d) पतली रोटी बेलना

  Answer :-(b) मुसीबत उठाना   


55. पानी-पानी होना

(a) घबड़ा जाना
(b) बहुत भीग जाना
(c) बहुत लज्जित होना
(d) बाढ़ आ जाना

  Answer :- (c) बहुत लज्जित होना  


56. गूलर का फूल होना

(a) सुगन्धित होना
(b) फूल की तरह खिलना
(c) दुर्लभ होना
(d) अति प्रसन्न होना

  Answer :- (c) दुर्लभ होना  


57. चाँदी का जूता मारना

(a) जूते में चाँदी रखकर मारना
(b) रिश्वत देना
(c) बहुत सम्पन्न होना
(d) जूते में चाँदी लगा होना

  Answer :- (b) रिश्वत देना  


58. कान का कच्चा होना

(a) कम सुनना
(b) सुनी बात पर विश्वास करना
(c) दूसरे की बात न मानना
(d) कान का कमजोर होना

  Answer :- (b) सुनी बात पर विश्वास करना 


59. उन्नीस-बीस होना

(a) बहुत कम अन्तर होना
(b) बहुत अन्तर होना
(c) हिसाब जोड़ना
(d) भाग जाना

  Answer :-(a) बहुत कम अन्तर होना   


60. खून का घूँट पीना

(a) गुस्सा करना
(b) खून की उल्टी करना

(c) क्रोध दबाना
(d) दाँत से होठ कट जाना

निर्देश (61-68) : नीचे लिखे लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन कीजिए-

  Answer :-   (c) क्रोध दबाना


61. आगे नाथ न पीछे पगहा

(a) पूर्ण स्वतन्त्र
(b) अपने मन की करना
(c) बन्धन रहित होना
(d) इधर-उधर भागना

  Answer :-(c) बन्धन रहित होना   


62. अन्धे पीसे कुत्ते खाएँ

(a) बेहिसाब काम करना
(b) असावधानी से अयोग्य को लाभ
(c) लाचारी का अनुचित लाभ
(d) अपना माल लुटाना

  Answer :- (c) लाचारी का अनुचित लाभ  


63. अधजल गगरी छलकत जाए

(a) गगरी में छेद होना
(c) व्यर्थ की बातें करना
(b) बेकायदे काम करना
(d) कम ज्ञान का अधिक प्रदर्शन

  Answer :- (d) कम ज्ञान का अधिक प्रदर्शन 


64. कहाँ राजा भोज कहाँ गंगू तेली

(a) दुःख के बाद सुख का समय देखना
(b) दोस्ती सदा बराबर की अच्छी होती है
(c) बड़े लोगों के साथ छोटे लोगों की बराबरी नहीं हो सकती
(d) ऊँचे पद से नीचे पद पर आना

  Answer :- (c) बड़े लोगों के साथ छोटे लोगों की बराबरी नहीं हो सकती 


65. जस दूल्हा तस बनी बराता

(a) अच्छा दूल्हा और अच्छे साथी
(b) अच्छा दूल्हा और खराब बराती
(c) सभी लोगों का अच्छा होना
(d) जैसा व्यक्ति वैसे साथी

  Answer :- (a) अच्छा दूल्हा और अच्छे साथी 


66. तीन लोक से मथुरा न्यारी

(a) बहुत सुन्दर होना
(b) दूर की वस्तु सुन्दर लगना
(c) जरूरत से ज्यादा बड़ाई करना
(d) कृष्णभक्त होना

  Answer :- (c) जरूरत से ज्यादा बड़ाई करना 


67. थोथा चना बाजे घना

(a) बहुत अधिक बोलना
(b) ओछे व्यक्ति अधिक दिखावा करते हैं
(c) बढ़ा-चढ़ाकर बात करना
(d) बहुत शोर करना

  Answer :-(b) ओछे व्यक्ति अधिक दिखावा करते हैं   


68. खग जाने खग ही की भाषा

(a) पक्षियों की भाषा जानना
(b) समान प्रवृत्ति वाले ही एक दूसरे को समझते हैं
(c) पक्षी अपनी भाषा स्वयं समझते हैं
(d) पक्षियों की तरह बोलना

  Answer :- (b) समान प्रवृत्ति वाले ही एक दूसरे को समझते हैं  


69. हिन्दी साहित्य के किस भाव को व्यभिचारी भाव भी कहा जाता है ?

(a) विभाव
(c) स्थायी भाव
(b) अनुभाव
(d) संचारी भाव

  Answer :-(d) संचारी भाव   


70. हिन्दी साहित्य का नौवाँ रस कौन-सा है ?

(a) भक्ति
(b) वात्सल्य
(c) शांत
(d) करुणा

  Answer :-(c) शांत   


71. रस कितने प्रकार के होते है ?

(a) तीन
(b) सात
(c) आठ
(d) नौ

  Answer :- (d) नौ  


72. “ऊधव मोहिं व्रज विसरत नाहीं” में कौन – सा रस है ?

(a) शृंगार रस
(b) हास्य रस
(c) वीर रस
(d) करुण रस

  Answer :-(a) शृंगार रस   


73. वीर रस का स्थायी भाव क्या होता है ?

(a) रति
(b) उत्साह
(c) हास्य
(d) परिहास

  Answer :- (b) उत्साह  


74. “उस काल मारे क्रोध के, तन काँपने उसका लगा। मानो हवा के जोर से, सोता हुआ सागर जगा || ” प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा रस है ?

(a) वीर रस
(b) रौद्र रस
(c) अद्भुत रस
(d) करुण रस

  Answer :-(b) रौद्र रस   


75. “मन पछितैहै अवसर बीते । दुर्लभ देह पाइ हरि पद भजु,करम बचन अरु नीके ।। ” इन पंक्तियों में कौन – सा रस है ?

(a) करुण
(b) शांत
(c) भक्ति
(d) वात्सल्य

  Answer :-   (c) भक्ति


76. चौपाई के चारों चरणों में कितनी मात्राएँ होती है ?

(a) तेरह
(b) सत्रह
(c) चौदह
(d) सोलह

  Answer :- (d) सोलह  


77. छंद कितने प्रकार के होते है ?

(a) तीन
(b) दो
(c) पाँच
(d) चार

  Answer :- (a) तीन  


78. दोहा के प्रथम और तृतीय चरण में कितनी मात्राएँ होती है ?

(a) ग्यारह
(b) बारह
(c) चौदह
(d) तेरह

  Answer :- (d) तेरह  


79. “मूक होइ वाचाल, पंगु चढ़इ गिरिवर गहन । जसु कृपा सो दयाल, द्रवहु सकल कलिमल दहन || ” प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा छंद है ?

(a) दोहा
(b) चौपाई
(c) सोरठा
(d) बरवै

  Answer :-(c) सोरठा   


80. दोहे और रोले को क्रम से मिलाने पर कौन-सा छंद बनता है ?

(a) हरिगीतिका
(b) कुण्डलिया
(c) सवैया
(d) बरवै

  Answer :-   (b) कुण्डलिया


81. “अवधि शिला का उर पर, था गुरु भार । तिल-तिल काट रही थी, दृग जल धार ।।” प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा छंद है ?

(a) दोहा
(b) सोरठा
(c) रोला
(d) बरवै

  Answer :-   (d) बरवै


82. जहाँ बिना कारण के कार्य का होना पाया जाए वहाँ कौन- सा अलंकार होता है ?

(a) विरोधाभास
(b) विशेषोक्ति
(c) विभावना
(d) भ्रांतिमान

  Answer :-   (c) विभावना


83. जहाँ उपमेय में अनेक उपमानों की शंका होती है वहाँ कौन- सा अलंकार होता है ?

(a) यमक
(b) श्लेष
(c) भ्रांतिमान
(d) संदेह

  Answer :- (d) संदेह  


84. “भारत के सम भारत है” में कौन-सा अलंकार है ?

(a) रूपक
(b) अनन्वय
(c) उपमा
(d) यमक

  Answer :-(b) अनन्वय   


85. “पूत कपूत तो क्यों धन संचय । पूत सपूत तो क्यों धन संचय | ” प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?

(a) छेकानुप्रास
(b) लाटानुप्रास
(c) वृत्त्यनुप्रास
(d) अन्त्यानुप्रास

  Answer :- (b) लाटानुप्रास  


86. “उसी तपस्वी से लम्बे थे देवदार दो-चार खड़े ।। ” इस पंक्ति में कौन-सा अलंकार है ?

(a) अनुप्रास
(b) प्रतीप
(c) रूपक
(d) यमक

  Answer :- (b) प्रतीप  


87. ‘रहिमन पुतरी श्याम, मनहु जलज मधुकर लसै ।। ” प्रस्तुत पंक्ति में कौन-सा अलंकार है ?

(a) रूपक
(b) उत्प्रेक्षा
(c) यमक
(d) उपमा

  Answer :-(b) उत्प्रेक्षा   


88. “उदित उदय गिरि मंच पर, रघुवर बाल पतंग | विकसे संत सरोज सब, हरषे लोचन भृंग ।। ” इन पंक्तियों में प्रयुक्त अलंकार का नाम बताइए –

(a) उपमा
(b) उत्प्रेक्षा
(c) श्लेष
(d) रूपक

  Answer :- (d) रूपक  


89. ‘ध्रुवस्वामिनी’ के लेखक का नाम है—

(a) प्रेमचंद
(b) जयशंकर प्रसाद
(c) रामचन्द्र शुक्ल
(d) हजारी प्रसाद द्विवेदी

  Answer :- (b) जयशंकर प्रसाद  


90. ‘विनयपत्रिका’ के रचयिता का नाम है-

(a) सूरदास
(b) रहीमदास
(c) तुलसीदास
(d) केशवदास

  Answer :- (c) तुलसीदास  


91. ‘मानस का हंस’ के लेखक का नाम है-

(a) जयशंकर प्रसाद
(b) प्रेमचंद
(c) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(d) अमृतलाल नागर

  Answer :- (d) अमृतलाल नागर  


92. ‘मजदूरी और प्रेम’ के लेखक का नाम है—

(a) सरदार पूर्ण सिंह
(b) बालकृष्ण भट्ट
(c) प्रताप नारायण मिश्र
(d) रामचन्द्र शुक्ल

  Answer :- (a) सरदार पूर्ण सिंह 


93. निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक सुमित्रानन्दन पंत द्वारा लिखित नहीं है ?

(a) ज्योत्सना
(b) चिदम्बरा
(c) नीरजा
(d) युगवाणी

  Answer :-   (c) नीरजा


94. निम्नलिखित में से कौनसी पुस्तक प्रेमचंद द्वारा लिखित नहीं है ?

(a) कायाकल्प
(b) जय पराजय
(c) रंगभूमि
(d) प्रेमाश्रम

  Answer :-(b) जय पराजय   


95. ‘नूतन ब्रह्मचारी’ उपन्यास के रचनाकार का नाम है

(a) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(b) आचार्य चतुरसेन
(c) बालकृष्ण भट्ट
(d) श्रीनिवास

  Answer :- (c) बालकृष्ण भट्ट 


96. “ दुःख ही जीवन की कथा रही क्या कहूँ आज जो नहीं कही । ।” प्रस्तुत पंक्तियों के रचयिता का नाम है—

(a) महादेवी वर्मा
(b) जयशंकर प्रसाद
(c) सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’
(d) सुमित्रानन्दन पंत

  Answer :-   (c) सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’


97. ‘एकदा नैमिषारण्ये’ के लेखक हैं-

(a) विद्यानिवास मिश्र
(b) अमृतलाल नागर
(c) हजारीप्रसाद द्विवेदी
(d) विष्णुकान्त शास्त्री

  Answer :-(b) अमृतलाल नागर   


98. ‘कलम का सिपाही’ क्या है ?

(a) आत्मकथा
(b) रेखाचित्र
(c) संस्मरण
(d) जीवनी

  Answer :- (d) जीवनी  


99. हिन्दी की पहली कहानी लेखिका का नाम है-

(a) बंग महिला
(b) सत्यवती
(c) चन्द्र किरन
(d) चन्द्र कान्ता

  Answer :- (a) बंग महिला 


100. हिन्दी साहित्य में प्रयोगवाद के प्रवर्तक का नाम है-

(a) ‘निराला’
(b) ‘अज्ञेय’
(c) सुमित्रानन्दन पंत
(d) जयशंकर प्रसाद

  Answer :-   (b) ‘अज्ञेय’

Leave a Comment

720 Px X 88Px