Bihar Daroga Question Paper 2023-24 Bihar Si PT Exam 2023-24 Practice Set In Hindi Pdf, Bihar Police Daroga Practice Set 2023
BPSC Daroga ( SI ) Practice Set

Bihar Daroga Question Paper 2023-24 : Bihar Si PT Exam 2023-24 Practice Set In Hindi Pdf, Bihar Police Daroga Practice Set 2023

Bihar Daroga Question Paper 2023-24 : दोस्तों अगर आप भी बिहार पुलिस दरोगा का तैयारी कर रहे हैं तो इस पोस्ट में बिहार पुलिस दरोगा की तैयारी करने के लिए महत्वपूर्ण 40 प्रश्न दिए गए हैं।

👇 Join For the Official Update👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Si PT Exam 2023-24 Practice Set In Hindi Pdf: इस पोस्ट जीतने भी प्रश्न दिए हुए हैं वह सारे प्रश्न खास करके दरोगा के परीक्षाओं के लिए गेसिंग किया हुआ है, तो सारे प्रश्नों का को ध्यान से पढ़ें एवं रिवाइज कर लें, ताकि Bihar Police Daroga की परीक्षाओं में इसमें से कोई भी प्रश्न आए तो आपसे छूट ना पाए। 

Bihar Police Daroga Practice Set 2023: आप बिहार पुलिस दरोगा की तैयारी कर रहे हैं एवं आप ऑनलाइन टेस्ट प्रैक्टिस देना चाहते हैं एवं क्यूज के लिए आपको एक एप्लीकेशन का लिंक दिया हुआ है जिसे डाउनलोड करने के लिए इस लिंक govtexampreparation.com पर क्लिक करें या एप्लीकेशन कंपटीशन की तैयारी करने के लिए बहुत ही मददगार होगा। 


1. संविधान के उल्लंघन के लिए राष्ट्रपति के विरुद्ध अभियोग कार्यवाही किसमें शुरू की जा सकती है?

(A) संसद के किसी भी सदन में
(B) लोकसभा
(C) राज्यसभा
(D) उच्चतम न्यायालय

Show Answer
  Answer :- (A) संसद के किसी भी सदन में 


2. पूरी तरह बिना लोच की माँग किसके बराबर है?

(A) एक
(B) असीमित
(C) शून्य
(D) एक से अधिक

Show Answer
  Answer :-(C) शून्य   


3. निम्नलिखित में से किस देश में सर्वाधिक जीवन संभाविता है?

(A) डेनमार्क
(B) जापान
(C) अमेरिका
(D) स्विट्जरलैंड

Show Answer
  Answer :- (B) जापान  


4. भारत में लिग्नाइट का सबसे बड़ा उत्पादक कौन है ?

(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) राजस्थान
(D) गुजरात

Show Answer
  Answer :- (B) तमिलनाडु  


5. कपास के उत्पादन के लिए सबसे अच्छी मिट्टी कौन-सी है ?

(A) काली लावा मिट्टी
(B) कछारी मिट्टी
(C) दुम्मट मिट्टी
(D) पूर्ण जल वाहित मृदा

Show Answer
  Answer :-(A) काली लावा मिट्टी   


6. भारत में प्रथम महिला आईपीएस अधिकारी कौन है ?

(A) सरोजिनी नायडू
(B) किरण बेदी
(C) इंदिरा गाँधी
(D) बछेन्द्री पाल

Show Answer
  Answer :- (B) किरण बेदी  


7. अंतिम उपाय का ऋणदाता कौन है ?

(A) भारतीय स्टेट बैंक
(B) भारतीय औद्योगिक विकास बैंक
(C) नाबार्ड
(D) भारतीय रिजर्व बैंक

Show Answer
  Answer :- (D) भारतीय रिजर्व बैंक 


8. किस भारतीय समाचार-पत्र के पाठक सर्वाधिक हैं?

(A) दैनिक जागरण
(B) इंडियन एक्सप्रेस
(C) मलयाला मनोरमा
(D) द हिंदू

Show Answer
  Answer :- (A) दैनिक जागरण  


9. ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ किस दिन मनाया जाता है?

(A) जुलाई 21
(B) अप्रैल 23
(C) सितंबर 21
(D) जून 21

Show Answer
  Answer :- (D) जून 21  


10. 1 दिसंबर किस रूप में मनाया जाता है ?

(A) भारतीय नौसेना दिवस
(B) यूनिसेफ डे
(C) विश्व एड्स दिवस
(D) बाल दिवस

Show Answer
  Answer :- (C) विश्व एड्स दिवस 


Bihar Daroga Question Paper 2023-24

11. हमारे ग्रह के विश्व जलवायु परिवर्तन के पाँच महत्वपूर्ण सूचना क्या हैं ? ।

(A) अंटार्कटिक समुद्री बर्फ, ऑक्सीजन बारिश, सूखा और समुद्र तल 24
(B) समुद्र तल, बढ़ता हुआ तापमान, बारिश, नाइट्रोजन और आर्कटिक समुद्री बर्फ
(C) आर्कटिक समुद्री बर्फ, कार्बन डाई ऑक्साइड, विश्व तापमान, समुद्र तल, जमीनी बर्फ
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (C) आर्कटिक समुद्री बर्फ, कार्बन डाई ऑक्साइड, विश्व तापमान, समुद्र तल, जमीनी बर्फ 


12. निम्नलिखित में से कौन-सी जातियाँ पशुचारण का कार्य करती हैं ?

(A) बोरो
(B) मसाई
(C) पिग्मी
(D) एस्किमो

Show Answer
  Answer :- (C) पिग्मी  


13. 73वाँ सांविधानिक संशोधन का संबंध किससे

(A) मुद्रा विनिमय
(B) वित्त आयोग
(C) पंचायतीराज
(D) भारतीय रिजर्व बैंक

Show Answer
  Answer :- (C) पंचायतीराज  


14. भारत के किस राज्य ने घरों में वर्षा जल संचय को अनिवार्य बनाया है ?

(A) हरियाणा
(B) महाराष्ट्र
(C) तमिलनाडु
(D) पंजाब

Show Answer
  Answer :- (C) तमिलनाडु 


15. निम्नलिखित में से कौन भरतनाट्यम की नर्तिका नहीं है?

(A) लीला सैमसन
(B) सोनल मानसिंह
(C) सितारा देवी
(D) गीता रामचंद्रन

Show Answer
  Answer :- (C) सितारा देवी 


16. वन्य जीव के कल्याण हेतु आरक्षित क्षेत्र को क्या कहते हैं?

(A) अभयारण्य
(B) वन ।
(C) राष्ट्रीय उद्यान
(D) वनस्पति उद्यान

Show Answer
  Answer :- (C) राष्ट्रीय उद्यान  


17. विश्व इतिहास में सबसे बड़ा तेल बिखराव कहाँ हुआ था?

(A) भूमध्य सागर
(B) कैस्पियन सागर
(C) फारस की खाड़ी
(D) दक्षिणी चीन सागर

Show Answer
  Answer :- (D) दक्षिणी चीन सागर  


18. प्रसिद्ध समाज सेविका मेधा पाटेकर किस आंदोलन से संबद्ध है?

(A) बेटी पढ़ाओ आंदोलन
(B) नर्मदा बचाओ आंदोलन
(C) आई भूमि का परिरक्षण
(D) टाइगर बचाओ

Show Answer
  Answer :-(B) नर्मदा बचाओ आंदोलन 


19. किसकी सेना ने ग्रीन शासक सिकंदर के साथ झेलम नदी के तट पर मुकाबला किया?

(A) चंद्रगुप्त मौर्य
(B) ऐम्बी
(C) धनानंद
(D) पोरस

Show Answer
  Answer :- (D) पोरस 


20. ILO का सही विस्तार क्या है ?

(A) इंटरनेशनल लॉ एंड ऑर्डर
(B) इंटर-स्टेट लॉफुल ऑर्डिनेंस
(C) इंडियन लीगल ओरिएंटेशन
(D) इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन

Show Answer
  Answer :- (D) इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन  


Bihar Si PT Exam 2023-24 Practice Set In Hindi Pdf

21. राइडर कप किस खेल का टूर्नामेंट है ?

(A) लॉन टेनिस
(C) क्रिकेट
(B) बैडमिंटन
(D) गोल्फ

Show Answer
  Answer :- (D) गोल्फ 


22. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल किससे संबंधित मामलों को देखता है?

(A) ऐतिहासिक स्मारकों के सुरक्षण एवं संरक्षण संबंधी मामले
(B) सिविल मामले
(C) आपराधिक मामले
(D) पर्यावरण संरक्षण और वन संरक्षण

Show Answer
  Answer :- (D) पर्यावरण संरक्षण और वन संरक्षण 


23. कान्हा नेशनल पार्क कहाँ स्थित है ?

(A) बिहार
(B) मध्य प्रदेश
(C) आंध्र प्रदेश
(D) तमिलनाडु

Show Answer
  Answer :-(B) मध्य प्रदेश   


24. लिंगानुपात का परिकलन किया जाता है

(A) देश में प्रति 1,000 लोगों पर बच्चों की संख्या से
(B) देश में प्रति 1,000 महिलाओं पर पुरुषों की संख्या से
(C) देश में प्रति 1,000 पुरुष पर महिलाओं की संख्या से
(D) देश में प्रति 1,000 बच्चों पर लोगों की संख्या से

Show Answer
  Answer :-(C) देश में प्रति 1,000 पुरुष पर महिलाओं की संख्या से   


25. टाइगर परियोजना कार्यक्रम किस वर्ष शुरू किया गया था ?

(A) 1975 ई०
(B) 1973 ई०
(C) 1994 ई०
(D) 1971 ई०

Show Answer
  Answer :- (B) 1973 ई०  


26. ‘पुराना किला’ किसने बनवाया ?

(A) अकबर
(B) शेरशाह
(C) औरंगजेब
(D) बाबर

Show Answer
  Answer :- (B) शेरशाह 


27. चंद्रगुप्त मौर्य ने अपने अंतिम दिन कहाँ व्यतीत किए ?

(A) पाटलिपुत्र
(B) थानेश्वर
(C) कांची
(D) श्रवणबेलगोला

Show Answer
  Answer :-(D) श्रवणबेलगोला   


28. कटरीना नाम दिया गया है

(A) उपग्रह को
(B) तारे को
(C) ऊष्मा तरंग का
(D) प्रभंजन (Hurricane) को

Show Answer
  Answer :-(D) प्रभंजन (Hurricane) को   


29. भारत में सूचना का अधिकार अधिनियम कब अधिनियमित किया गया ?

(A) 15 जून, 2005
(B) 15 अगस्त, 2005
(C) 15 मार्च, 2005
(D) 15 जुलाई, 2005

Show Answer
  Answer :- (A) 15 जून, 2005 


30. ‘डिस्कवरी ऑफ इंडिया’ किसने लिखी थी ?

(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
(D) बाल गंगाधर तिलक

Show Answer
  Answer :- (B) जवाहरलाल नेहरू 


Bihar Police Daroga Practice Set 2023

31. संयुक्त राष्ट्र संघ का प्रथम महासचिव था ?

(A) डैग हैमरस्कजोल्ड
(B) कुर्त वाल्डहीम
(C) यू-थांट
(D) त्रिग्वे ली

Show Answer
  Answer :- (D) त्रिग्वे ली  


32. लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

(A) नीलम संजीवा रेड्डी
(B) हुकुम सिंह
(C) गणेश वासुदेव मावलंकर
(D) के. एस. हेगड़े

Show Answer
  Answer :- (C) गणेश वासुदेव मावलंकर  


33. पीला रंग, मझोला कद, एपिथिक फोल्ड वाली तिरछी आँख किसका अभिलक्षण है ?

(A) मंगोलॉयड
(B) नीग्रोइड
(C) ऑस्ट्रेलॉयड
(D) कैनकोसॉयड

Show Answer
  Answer :- (A) मंगोलॉयड  


34. चुनाव याचिका का निर्णय लेने का अधिकार किसमें निहित है ?

(A) उच्च न्यायालय
(B) चुनाव आयोग
(C) संसद
(D) उच्चतम न्यायालय

Show Answer
  Answer :- (B) चुनाव आयोग  


35. 1857 के विद्रोह की विफलता का मुख्य कारण था

(A) आयोजन तथा नेतृत्व का अभाव
(B) यह असामयिक था
(C) अंग्रेजों को फ्रांसीसियों का समर्थन मिला
(D) अंग्रेजों की संख्या अधिक थी

Show Answer
  Answer :- (A) आयोजन तथा नेतृत्व का अभाव 


36. द स्टोरी ऑफ ‘माय एक्सपेरिमेन्ट्स विथ टूथ’ (The Story of ‘My Experiments with Truth’) किसकी आत्म-कथा है?

(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) महात्मा गाँधी
(C) लाला लाजपत राय
(D) गोपाल कृष्ण गोखले

Show Answer
  Answer :- (B) महात्मा गाँधी  


37. पूँजीवादी अर्थव्यवस्था की मूल विशेषता है

(A) एकाधिकार का अभाव
(B) मूल उद्योगों में विशाल उत्पादन
(C) पूर्ण रोजगार
(D) उत्पादन के साधनों का निजी स्वामित्व

Show Answer
  Answer :- (D) उत्पादन के साधनों का निजी स्वामित्व  


38. निम्न में से कौन-सा कर प्रत्यक्ष कर नहीं है ?

(A) बिक्री कर
(B) संपदा शुल्क
(C) उपहार कर
(D) संपत्ति कर

Show Answer
  Answer :- (A) बिक्री कर 


39. UNDP बनाता है

(A) मानव विकास सूचकांक
(B) जीवन स्तर सूचकांक
(C) कीमत स्तर का सूचकांक
(D) भौतिक गुणता सूचकांक

Show Answer
  Answer :-(A) मानव विकास सूचकांक   


Bihar Police SI (दरोगा) Mock Test 2023-24

40. राजकोषीय नीति से आशय है

(A) सरकार द्वारा विदेशों से ऋण
(B) केन्द्रीय सरकार द्वारा अपने राजस्व को राज्यों से बाँटना
(C) आर० बी० आई० द्वारा प्रतिभूतियों का क्रय और विक्रय
(D) सरकारी कर, व्यय और ऋण

Show Answer
  Answer :- (D) सरकारी कर, व्यय और ऋण  


Top Searches Keyword:⇒

  1. BIHAR DAROGA SET-33
  2. Bihar Daroga Question Paper 2023-24
  3. Bihar Si PT Exam 2023-24 Practice Set In Hindi Pdf
  4. Bihar Police Daroga Practice Set 2023
  5. Bihar Police SI (दरोगा) Mock Test 2023-24

इन्हें भी जरूर पढ़ें :-

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *