Bihar Police Constable Previous Year Question Paper PDF In Hindi Download - CSBC Bihar Police Question Paper, CSBC Question Paper
Bihar Police Practice Set

Bihar Police Constable Previous Year Question Paper PDF In Hindi Download – CSBC Bihar Police Question Paper, CSBC Question Paper

Bihar Police Constable Previous Year Question Paper PDF In Hindi Download – दोस्तों, आप बिहार पुलिस कांस्टेबल पिछला वर्ष प्रश्न पत्र 2021 और 2022 पीडीएफ और मॉडल पेपर हिंदी और अंग्रेजी में यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।

👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों जैसा कि आप जानते ही होंगे कि जल्द ही बिहार पुलिस का नोटिफिकेशन जारी हो गया है, जिसके लिए कई छात्र महीनों से लगे हुए थे और उनमें से कुछ छात्र टेलीग्राम पर बिहार पुलिस कांस्टेबल पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र की मांग कर रहे थे। यही कारण है कि आप सभी छात्रों के लिए बिहार पुलिस पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र पीडीएफ को हिंदी और अंग्रेजी में बिल्कुल मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं। CSBC Bihar Police Question Paper, CSBC Question Paper

WhatsApp Group ( Bihar Police Constable ) :- Join Now 


भाषा (हिन्दी एवं अंग्रेजी)


1. निम्नलिखित में अघोष वर्ण कौन-सा है ?

(A) ब
(B) ज
(C) ह
(D) स

Show Answer
  Answer :- (D) स 


2. ‘चवर्ग’ का उच्चारण मुँह के किस भाग से होता है ?

(A) ओष्ठ
(B) मूर्धा
(C) तालु
(D) कण्ठ

Show Answer
  Answer :- (C) तालु 


3. भाववाचक संज्ञा बनाइए ‘लड़का’

(A) लड़कापन
(B) लड़काई
(C) लड़कपन
(D) लड़काईपन

Show Answer
  Answer :- (C) लड़कपन 


4. निम्न में कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है ?

(A) सहारा
(B) सूचीपत्र
(C) सियार
(D) परिषद्

Show Answer
  Answer :-   (D) परिषद्


5. ‘अध्यापिका’ शब्द का पुल्लिंग रूप है-

(A) शिक्षक
(B) अध्यापक
(C) गुरु
(D) प्रवक्ता

Show Answer
  Answer :- (B) अध्यापक 


6. ‘महर्षि’ में कौन-सी सन्धि है-

(A) गुण सन्धि
(B) यण सन्धि
(C) वृद्धि सन्धि
(D) दीर्घ सन्धि

Show Answer
  Answer :-   (A) गुण सन्धि


7. ‘निर्धन’ में कौन-सी सन्धि है –

(A) विसर्ग सन्धि
(B) व्यन्जन सन्धि
(C) अयादि सन्धि
(D) यण सन्धि

Show Answer
  Answer :-(A) विसर्ग सन्धि   


8. ‘महापुरुष’ में कौन-सा समास है-

(A) द्वन्द्व समास
(B) द्विगु समास
(C) कर्मधारय समास
(D) तत्पुरुष समास

Show Answer
  Answer :-   (C) कर्मधारय समास


9. ‘चारु चन्द्र की चन्चल किरणें’ में कौन-सा अलंकार है ?

(A) उत्प्रेक्षा
(B) अनुप्रास
(C) यमक
(D) रूपक

Show Answer
  Answer :- (B) अनुप्रास  


10. ‘अपकार’ का विलोम क्या होगा?

(A) अनिष्ठ
(B) विनष्ठ
(C) उपकार
(D) परोपकार

Show Answer
  Answer :-   (C) उपकार


Bihar Police Constable Previous Year Question Paper PDF In Hindi Download

11. Find out which part of a sentence has an error-

Ramesh smiled when he was remem-

(A) bering
(B) his hard early years
(C) and his long road to success
(D) No error

Show Answer
  Answer :- (A) bering  


12. Choose the one which expresses the right meaning of the given word-

‘Rout’
(A) Death
(B) Defeat
(C) Loss
(C) Crash

Show Answer
  Answer :- (B) Defeat 


13. Choose the one which opposite the right meaning of the given word-

‘Enlighten’

(A) Slander
(B) Bemoan
(C) Darken
(D) Befog

Show Answer
  Answer :-   (C) Darken


14. Find the wrongly spelt word-

(A) Anniversery
(B) Bureaucracy
(C) Heresy
(D) Secrecy

Show Answer
  Answer :-(A) Anniversery   

Fill in the blanks—


15. Homoepathic treatment, they say, cuts………the need for operation and risk from surgery.

(A) off
(B) out
(C) down
(D) away

Show Answer
  Answer :- (B) out 


सामाजिक विज्ञान


16. भारत के राष्ट्रपति द्वारा वित्त आयोग की नियुक्ति कितने वर्षों बाद की जाती है?

(A) 5 वर्ष
(B) 6 वर्ष
(C) 4 वर्ष
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (A) 5 वर्ष  


17. 25 सितंबर, 2014 को शुरू की गई दीनदयाल अंत्योदय योजना का संबंध किससे है ?

(A) ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कौशल विकास
(B) ग्रामीण वृद्ध जनों को खाद्य सुरक्षा
(C) अनुसूचित जाति/जनजातियों के बीच गरीबी उन्मूलन
(D) महिला सशक्तिकरण

Show Answer
  Answer :- (A) ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कौशल विकास 


18. उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की अधिवर्षिता आयु क्या है ?

(A) 62 वर्ष
(B) 66 वर्ष
(C) 65 वर्ष
(D) 60 वर्ष

Show Answer
  Answer :-(C) 65 वर्ष   


19. ‘मनियरों का राजकुमार’ किसे कहा जाता है ?

(A) इब्राहिम लोदी
(B) बाबर
(C) अकबर
(D) मुहम्मद-बिन-तुगलक

Show Answer
  Answer :- (D) मुहम्मद-बिन-तुगलक  


20. सबसे अधिक ओजोन कहाँ पाया जाता है ?

(A) क्षोभ मंडल में
(B) ओजोन मंडल में
(C) समताप मंडल में
(D) बर्हिमंडल में

Show Answer
  Answer :- (C) समताप मंडल में 


CSBC Bihar Police Question Paper

21. ‘महाभारत’ का फारसी में अनुवाद किसने किया था ?

(A) इन-बतूता
(B) अबुल फजल
(C) बाबर
(D) बदायूँनी

Show Answer
  Answer :- (D) बदायूँनी 


22. हमारे देश में वन महोत्सव दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 10 अगस्त
(B) 1 दिसंबर
(C) 1 जुलाई
(D) 5 अक्टूबर

Show Answer
  Answer :- (C) 1 जुलाई 


23. भारत में निम्नलिखित में से किस राज्य की सबसे लंबी तटरेखा है ?

(A) आंध्र प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) तमिलनाडु
(D) गुजरात

Show Answer
  Answer :- (D) गुजरात 


24. सबसे प्राचीन विश्वविद्यालय निम्नलिखित में से कौन है?

(A) उत्कल विश्वविद्यालय
(B) ब्रह्मपुर विश्वविद्यालय
(C) जगन्नाथ संस्कृत विश्वविद्यालय
(D) पुरी सम्बलपुर विश्वविद्यालय

Show Answer
  Answer :-(A) उत्कल विश्वविद्यालय   


25. पाण्ड्य शासकों का राजनीतिक एवं सांस्कृतिक केन्द्र था ?

(A) वेंगी
(B) मदुरै
(C) कांचीपुरम्
(D) महाबलीपुरम्

Show Answer
  Answer :-   (B) मदुरै


26. सिन्धुघाटी की सभ्यता निम्न में से किससे संबंधित है ?

(A) हड़प्पा संस्कृति
(B) मिस्र की सभ्यता
(C) चीन की सभ्यता
(D) मेसोपोटामिया की सभ्यता

Show Answer
  Answer :- (A) हड़प्पा संस्कृति 


27. एलिफैन्टा की गुफाएँ कहाँ हैं ?

(A) महाराष्ट्र
(B) मध्य प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) उड़ीसा

Show Answer
  Answer :- (A) महाराष्ट्र 


28. संविधान का संशोधन कौन कर सकता है ?

(A) राष्ट्रपति
(B) संसद
(C) प्रधानमंत्री
(D) मंत्रिपरिषद्

Show Answer
  Answer :- (B) संसद 


29. पुस्तक ‘गीतांजलि’ के लेखक कौन हैं ?

(A) किमचन्द्र चटर्जी
(B) रविन्द्रनाथ टैगोर
(C) अमृता प्रीतम
(D) प्रेमचंद

Show Answer
  Answer :- (B) रविन्द्रनाथ टैगोर 


30. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(A) वाशिंगटन डी० सी०
(B) जेनेवा
(C) द हेग
(D) लंदन

Show Answer
  Answer :-   (A) वाशिंगटन डी० सी०


CSBC Question Paper

31. दास प्रथा के उन्मूलन के सम्बद्ध गवर्नर जनरल थे ?

(A) कार्नवालिस
(B) एलेनबरो
(C) हलहौजी
(D) रिपन

Show Answer
  Answer :- (B) एलेनबरो 


32. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय कहाँ है ?

(A) रोम
(B) न्यूयार्क
(C) पेरिस
(D) द हेग

Show Answer
  Answer :-   (D) द हेग


33. वायुमंडल की सबसे ऊपरी परत कौन-सी है ?

(A) ट्रोपोस्फेयर
(B) स्ट्रैटोस्फेयर
(C) मेसोस्फेयर
(D) आयनोस्फेयर

Show Answer
  Answer :- (D) आयनोस्फेयर  


34. स्थानीय स्वशासन संस्था से निर्वाचित पदधारकों को हटाने का प्रत्याह्वान प्रावधान कहाँ लागू किया गया था?

(A) बिहार
(B) केरल
(C) हरियाणा
(D) मध्य प्रदेश

Show Answer
  Answer :- (D) मध्य प्रदेश 


35. निम्नलिखित में से किस राज्य को टैंक सिंचाई का परंपरागत क्षेत्र माना जाता है ?

(A) असम
(B) गुजरात
(C) तमिलनाडु
(D) ओडिशा

Show Answer
  Answer :-(C) तमिलनाडु   


36. अर्थशास्त्र में प्रथम नोबेल पुरस्कार किसे दिया गया था?

(A) स्टिगलित्ज
(B) पॉल ए. सैमुअल्सन
(C) अमर्त्य सेन
(D) जॉन टिनब्रेगन और रग्नार फ्रिस्च

Show Answer
  Answer :- (D) जॉन टिनब्रेगन और रग्नार फ्रिस्च 


37. निम्नलिखित में से किन प्रजातियों का अस्तित्व अत्यंत खतरे में हैं?

(A) गंगा की डॉल्फिन
(B) जंगली उलूक
(C) सफेद पेट वाले बगुले
(D) जिप्स वल्चर

Show Answer
  Answer :- (B) जंगली उलूक 


38. ‘उगते हुए सूर्य का देश’ किसे कहा जाता है ?

(A) जापान
(B) नार्वे
(C) डेनमार्क
(D) आस्ट्रेलिया

Show Answer
  Answer :-   (A) जापान


39. भारत की प्रथम महिला आई० पी० एस० कौन बनी है?

(A) आरती साहा
(B) रमा देवी
(C) किरण बेदी
(D) सुनिता विलियम्स

Show Answer
  Answer :-   (C) किरण बेदी


40. दक्षिणेश्वर काली मंदिर कहाँ है ?

(A) कोलकाता
(B) भुवनेश्वर
(C) कटक
(D) महाबलीपुरम्

Show Answer
  Answer :- (A) कोलकाता 


CSBC Bihar Police Constable Questions Paper 2022

41. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाला खिलाड़ी कौन है ?

(A) सुनील गावस्कर
(B) सचिन तेंदुलकर
(C) ब्रायन लारा
(D) सनथ जयसूर्या

Show Answer
  Answer :-   (B) सचिन तेंदुलकर


42. किस अधिनियम द्वारा कम्पनी अधिनियम समाप्त किया गया?

(A) 1776 ई०
(B) 1858 ई०
(C) 1935 ई०
(D) 1947 ई०

Show Answer
  Answer :- (B) 1858 ई० 


43. दार्जिलिंग भारत के किस राज्य में है ?

(A) असम
(B) पश्चिम बंगाल
(C) कर्नाटक
(D) सिक्किम

Show Answer
  Answer :- (B) पश्चिम बंगाल 


44. सबसे ज्यादा चाय का उत्पादन कहाँ होता है ?

(A) असम
(B) पश्चिम बंगाल
(C) सिक्किम
(D) अरुणाचल प्रदेश

Show Answer
  Answer :- (A) असम 


45. लिंगराज मंदिर कहाँ स्थित है ?

(A) भुवनेश्वर
(B) ब्रह्मपुर
(C) पुरी
(D) कटक

Show Answer
  Answer :-   (A) भुवनेश्वर


46. भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित है ?

(A) मुम्बई
(B) ट्राम्बे
(C) बंगलौर
(D) श्री हरिकोटा

Show Answer
  Answer :-   (B) ट्राम्बे


47. पुलेला गोपीचंद किस खेल से संबंधित है ?

(A) बॉक्सिंग
(B) बास्केट बॉल
(C) बैडमिंटन
(D) फुटबॉल

Show Answer
  Answer :- (C) बैडमिंटन 


48. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना किसके द्वारा की जाती है?

(A) वित्त मंत्रालय
(B) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन
(C) योजना आयोग
(D) भारतीय सांख्यिकी संस्थान

Show Answer
  Answer :- (B) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन 


49. भारत का कौन-सा बाँध सबसे लम्बा है ?

(A) भाखड़ा
(B) हीराकुंड
(C) नागार्जुन सागर
(D) अलमाट्टी

Show Answer
  Answer :-(B) हीराकुंड   


50. विश्व का सबसे लम्बी नदी कौन है ?

(A) आमेजन
(B) नील
(C) डेन्यूब
(D) ब्रह्मपुत्र

Show Answer
  Answer :- (B) नील 


CSBC Bihar police constable previous year question paper

51. निम्न में से लौह इस्पात संयंत्र कहाँ है ?

(A) तालचर
(B) चित्तरंजन
(C) राउरकेला
(D) अवाडी

Show Answer
  Answer :- (C) राउरकेला 


52. निम्नलिखित में से कौन-सी पर्वत- श्रृंखला सबसे पुरानी है ?

(A) राजमहल
(B) नीलगिरी
(C) अरावली
(D) हिमालय

Show Answer
  Answer :- (C) अरावली  


53. रक्षा के क्षेत्र में सबसे बड़ा शौर्य पुरस्कार कौन-सा है ?

(A) भारत रत्न
(B) परमवीर चक्र
(C) कीर्ति चक्र
(D) सूर्य चक्र

Show Answer
  Answer :- (B) परमवीर चक्र 


54. भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे ?

(A) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(B) सर्वपल्ली राधाकृष्णन्
(C) पं० जवाहरलाल नेहरू
(D) लॉर्ड माउंटबेटन

Show Answer
  Answer :- (A) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद 


55. भारतीय योजना आयोग –

(A) एक कानूनी निकाय है
(B) एक सलाह देने वाला निकाय है
(C) एक संवैधानिक निकाय है
(D) एक स्वतंत्र और स्वायत्त निकाय है

Show Answer
  Answer :- (B) एक सलाह देने वाला निकाय है 


56. नोबेल पुरस्कार कुल कितने क्षेत्रों में दिया जाता है ?

(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) छः

Show Answer
  Answer :-(D) छः   


57. भारत में सबसे पहला रेडियो प्रसारण कब हुआ था?

(A) 1872 ई०
(B) 1924 ई०
(C) 1927 ई०
(D) 1936 ई०

Show Answer
  Answer :- (C) 1927 ई० 


58. भारत में सबसे ज्यादा कोयला उत्पादन करने वाला राज्य है-

(A) झारखंड
(B) पश्चिम बंगाल
(C) तमिलनाडु
(D) उत्तर प्रदेश

Show Answer
  Answer :- (A) झारखंड 


59. निम्नलिखित में से किसने ‘अश्वमेघ यज्ञ’ किया था ?

(A) अशोक
(B) बिंदुसार
(C) पुष्यमित्र
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-(C) पुष्यमित्र (


60. ‘ऑल इंडिया मुस्लिम लीग’ की स्थापना हुई थी ?

(A) 1906 ई० में
(B) 1908 ई० में
(C) 1924 ई० में
(D) 1936 ई० में

Show Answer
  Answer :-(A) 1906 ई० में   


सामान्य विज्ञान


csbc Science question paper 2019

61. टेलीविजन के आविष्कारक कौन थे ?

(A) जी. मारकोनी
(B) जे. एल. बेयर्ड
(C) ग्राहम बेल
(D) एडिसन

Show Answer
  Answer :-  (B) जे. एल. बेयर्ड 


62. निम्न में से कौन शरीर के प्रतिरक्षा प्रणाली में काम करता है?

(A) श्वेत रक्त कण
(B) लाल रक्त कण
(C) प्लाज्मा
(D) मज्जा

Show Answer
  Answer :-(A) श्वेत रक्त कण


63. इलेक्ट्रॉन का सर्वप्रथम किसने अध्ययन किया ?

(A) जे. एल. बेयर्ड
(B) जे. जे. थॉमसन
(C) रदरफोर्ड
(D) जेम्स चैडविक

Show Answer
  Answer :- (B) जे. जे. थॉमसन  


64. रेडियो के आविष्कारक कौन थे ?

(A) एडिसन
(B) जी. मारकोनी
(C) कार्ल बेंज
(D) पास्कर

Show Answer
  Answer :- (B) जी. मारकोनी  


65. ‘हीमोफीलिया’ एक आनुवांशिक रोग है, जिसका परिणाम है –

(A) अंधापन
(B) हीमोग्लोबिन की कमी
(C) श्यूमैटिज्म
(D) रक्त का नहीं जमना

Show Answer
  Answer :- (D) रक्त का नहीं जमना 


66. प्राणियों के संरचना के बारे में निम्न में से किसमें अध्ययन किया जाता है ?

(A) एनाटॉमी
(B) जिमोलॉजी
(C) इकोलॉजी
(D) जेनेटिक्स

Show Answer
  Answer :- (A) एनाटॉमी 


67. निम्न में से किसमें ताप का संचरण अणुओं के स्थानान्तरण के द्वारा होता है ?

(A) चालन
(B) विकिरण
(C) संवहन
(D) प्रकीर्णन

Show Answer
  Answer :- (B) विकिरण 


68. विद्युत् धारा का मात्रक क्या है ?

(A) एम्पियर
(B) वाट
(C) वोल्ट
(D) कूलॉम

Show Answer
  Answer :- (A) एम्पियर 


69. पानी की सतह पर प्रति इकाई लगने वाले बल को कहते हैं –

(A) दबाव
(B) उत्प्लावन बल
(C) शक्ति
(D) भार

Show Answer
  Answer :- (B) उत्प्लावन बल 


70. परमाणु बम का आविष्कार किसने किया था ?

(A) अल्फ्रेड नोबेल
(B) ऑटोहान
(C) आईन्सटीन
(D) जे. जे. थॉमसन

Show Answer
  Answer :- (B) ऑटोहान 


CSBC Bihar police prohibition constable previous Year question paper

71. निम्न में से कौन रक्त को साफ कर ऑक्सीजन मिलाता है ?

(A) हृदय
(B) फेफड़ा
(C) गुर्दा
(D) यकृत

Show Answer
  Answer :- (C) गुर्दा  


72. डी. एन. ए. का मूल मात्रक है ?

(A) विटामिन
(B) न्युक्लिओसाइड्स
(C) न्युक्लिओटाइड्स
(D) वसा

Show Answer
  Answer :-   (C) न्युक्लिओटाइड्स


73. ‘जीन’ से संबंधित खोज किसने किया था ?

(A) जगदीश चन्द्र बसु
(B) चार्ल्स डार्विन
(C) मेंडल
(D) हरगोविन्द खुराना

Show Answer
  Answer :- (D) हरगोविन्द खुराना  


74. कौन-सा विटामिन आँखों के लिए अच्छा है।

(A) विटामिन A
(B) विटामिन
(C) विटामिन C
(D) विटामिन D

Show Answer
  Answer :- (A) विटामिन A  


75. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रोटीन का सर्वोत्तम स्रोत है ?

(A) सेब
(B) गाजर
(C) मछली
(D) मक्खन

Show Answer
  Answer :-   (C) मछली


76. ‘पीलिया’ रोग किस अंग में संक्रमण के कारण होता है ?

(A) मस्तिष्क
(B) यकृत
(C) वृक्क (गुर्दा)
(D) प्लीहा

Show Answer
  Answer :- (B) यकृत 


77. इन्सुलिन स्रावित होता है –

(A) यकृत से
(B) अग्न्याशय से
(C) प्लीहा से
(D) थॉयराइड ग्रंथि से

Show Answer
  Answer :- (B) अग्न्याशय से 


78. सबसे अधिक दहनशील गैस है –

(A) हाइड्रोजन
(B) ऑक्सीजन
(C) हीलियम
(D) नाइट्रोजन

Show Answer
  Answer :-   (A) हाइड्रोजन


79. खट्टे फलों में कौन-सा विटामिन पाया जाता है ?

(A) विटामिन A
(B) विटामिन C
(C) विटामिन B
(D) विटामिन D

Show Answer
  Answer :- (B) विटामिन C 


80. शुद्ध सोना कितने कैरेट का होता है ?

(A) 18
(B) 20
(C) 22
(D) 24

Show Answer
  Answer :- (D) 24 


Bihar police constable previous year science question paper pdf download

81. दूध का दही में परिवर्तन निम्न में से किसके द्वारा होता है?

(A) जीवाणु द्वारा
(B) कवक द्वारा
(C) विटामिन द्वारा
(D) एन्जाइम्स द्वारा

Show Answer
  Answer :- (A) जीवाणु द्वारा  


82. पेय सोडा रासायनिक रूप से होता है –

(A) अम्लीय
(B) क्षारीय बन
(C) उदासीन
(D) ऑक्सीकारक

Show Answer
  Answer :- (B) क्षारीय बन  


83. वसा के पाचन के फलस्वरूप बनते है –

(A) अमीनो अम्ल
(B) माण्ड
(C) वसा अम्ल
(D) ग्लूकोस

Show Answer
  Answer :- (C) वसा अम्ल  


84. रक्त का थक्का जमने में कौन सा विटामिन सहायता करता है ?

(A) विटामिन B
(B) विटामिन B
(C) विटामिन D
(D) विटामिन K

Show Answer
  Answer :- (D) विटामिन K 


85. क्लोरोफॉर्म बनाने के लिए निम्नलिखित में से क्या उपयोग में लाया जाता है ?

(A) ईथेन
(B) मीथेन
(C) इथीन
(D) एसिटिलीन

Show Answer
  Answer :-   (B) मीथेन


86. भोजन में आइरन (लोहा) की कमी से कौन-सी बीमारी हो जाती है ?

(A) स्कर्वी
(B) रक्ताल्पता
(C) सूखा रोग
(D) गलगंड

Show Answer
  Answer :-   (B) रक्ताल्पता


87. विद्युत् चुम्बक बनाने के लिए सामान्यतः किस धातु का प्रयोग किया जाता है ?

(A) तांबा
(B) लोहा
(C) निकेल
(D) कोबाल्ट

Show Answer
  Answer :-(B) लोहा   


88. सौर ऊर्जा का स्रोत है-

(A) नाभिकीय विखण्डन
(B) नाभिकीय संलयन
(C) सूर्य में कोयले का जलना
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) नाभिकीय संलयन 


89. निम्न में से कौन-सा रंग प्राथमिक रंग नहीं है ?

(A) नीला
(B) हरा
(C) लाल
(D) काला

Show Answer
  Answer :- (D) काला 


90. विद्युत् बल्ब का तन्तु किस धातु का बना होता है ?

(A) ताँबा
(B) लोहा
(C) एल्यूमिनियम
(D) टंगस्टन

Show Answer
  Answer :- (D) टंगस्टन  


गणित (Mathematics)


CSBC Previous Year Math Question Paper

91. किसी वस्तु पर दो बार क्रमशः 40% तथा 20% की छूट दी जाती है। यदि एक बार में ही छूट देना हो, तो उसका मान होगा-

(A) 50%
(B) 60%
(C) 52%
(D) 62%

Show Answer
  Answer :- (C) 52%  


92. यदि दो संख्याओं का गुणनफल 1452 है और पहली संख्या दूसरी संख्या का एक-तिहाई है, तो पहली संख्या क्या है ?

(A) 21
(B) 22
(C) 52
(D) 22

Show Answer
  Answer :- (D) 22 


93. एक पेड़ पर कुछ गिलहरी व कुछ तोते है । यदि उनके सिरों की संख्या 20 तथा पैरों की संख्या 48 हो, तो पेड़ पर कितनी गिलहरी व कितने तोते हैं ?

(A) 16, 4
(B)8, 12
(C) 4, 16
(D) 12, 8

Show Answer
  Answer :-(C) 4, 16   


94. 12 बढ़ई 6 घंटे प्रतिदिन कार्य करके 24 दिनों में 460 कुर्सियां बना सकते हैं। 18 बढ़ई 8 घंटे प्रतिदिन कार्य करके 36 दिनों में कितनी कुर्सियाँ बना सकते हैं ?

(A) 1,260
(B) 1,300
(C) 1,360
(D) 1,380

Show Answer
  Answer :- (D) 1,380  


95. उस वृत्तखण्ड का क्षेत्रफल क्या होगा जिसकी त्रिज्या 14 सेमी० तथा वृत्तखण्ड का कोण 45° है ?

(A) 60 वर्ग सेमी०
(B) 77 वर्ग सेमी०
(C) 80 वर्ग सेमी०
(D) 56 वर्ग सेमी०

Show Answer
  Answer :- (B) 77 वर्ग सेमी० 


96. पार्श्व चित्र में दो वृत्त जिनके केन्द्र O तथा O’ है, किसी बिन्दु P पर प्रतिच्छेद करते हैं। O’P केन्द्र O वाले वृत्त की स्पर्श रेखा है। यदि OO’ = 5 तथा OP=4 हो, तो OP = ?

पार्श्व चित्र में दो वृत्त जिनके केन्द्र O तथा O' है, किसी बिन्दु P पर प्रतिच्छेद करते हैं। O'P केन्द्र O वाले वृत्त की स्पर्श रेखा है। यदि OO' = 5 तथा OP=4 हो, तो OP = ?

(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 9

Show Answer
  Answer :- (A) 3 


97. 1 मीटर ब्याज के लोहे के गोले को पिघलाकर 10 सेमी० ब्यास की कितनी गोलियाँ बनाई जा सकती है?

(A) 100
(B) 1000
(C) 5000
(D) 10000

Show Answer
  Answer :-   (B) 1000


98. एक व्यक्ति 5 घंटे में धारा की दिशा में 80 किमी० जाता है तथा 10 घंटे में वापस लौट जाता है, तो धारा की चाल क्या है ?

(A) 2 किमी०/घंटा
(B) 4 किमी०/घंटा
(C) 8 किमी०/घंटा
(D) 6 किमी०/घंटा

Show Answer
  Answer :- (B) 4 किमी०/घंटा  


99. किसी चक्रवृद्धि ब्याज की दर से कोई धन 15 वर्षों में 8 गुना हो जाता है, तो कितने वर्षों में उसी ब्याज दर से अपने से दुगुना हो जाएगा?

(A) 5 वर्ष
(B) 5.1/2 वर्ष
(C) 7.1/2 वर्ष
(D) 6 वर्ष

Show Answer
  Answer :- (A) 5 वर्ष


bihar police constable previous year question paper pdf in hindi

100. नीचे दी गई आकृति में  ∠ABD का मान कितना होगा?

नीचे दी गई आकृति में  ∠ABD का मान कितना होगा?

(A) 30°
(B) 45°
(C) 60°
(D) 75°

Show Answer
  Answer :- (B) 45° 


इन्हें भी जरूर पढ़ें :-

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *