CSBC Bihar Police Online Test In Hindi
Bihar Police CBSE News Practice Set

CSBC Bihar Police Online Test In Hindi : Bihar Police Constable Online Test in Hindi 2024, Bihar Police Online Test in Hindi Free

CSBC Bihar Police Online Test In Hindi : Bihar Police Constable Online Test in Hindi 2022 – स्टूडेंट ! यहाँ पर हम आपके लिए Bihar Police Constable Mock Test Series लेकर आये है जिसे आप यहाँ पर फ्री में ऑनलाइन प्रैक्टिस कर सकते है| यहाँ पर आपको बहुत सारे ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट पेपर मिलेंगे| Bihar Police Constable Online Test in Hindi 2022, Bihar Police Online Test in Hindi Free

👇 Join For the Official Update👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

WhatsApp Group ( Bihar Police Constable ) :- Join Now 


भाषा (हिन्दी एवं अंग्रेजी)


1. किस पुस्तक में हिन्दी का सर्वप्रथम उल्लेख हुआ?

(A) महाभारत
(B) रामचरितमानस
(C) ऋग्वेद
(D) अवेस्ता

Show Answer
  Answer :- (B) रामचरितमानस 

निर्देश-(प्रश्न 2 से 3 तक): प्रत्येक चार विकल्पों में से बेमेल (असंगत) शब्द को चिह्नित कीजिए-


2.

(A) निरामिष
(B) सामिष
(C) शाकाहारी
(D) बुभुक्षु

Show Answer
  Answer :- (D) बुभुक्षु 


3.

(A) प्रार्थना
(B) वन्दना
(C) अर्चना
(D) आराधना

Show Answer
  Answer :-   (C) अर्चना

निर्देश-(प्रश्न 4 से 5 तक): प्रत्येक प्रश्न में दिए गए चार-चार विकल्पों में से शुद्ध वाक्य को चिह्नत कीजिए-


4.

(A) यदि तुम खूब पढ़ोगे अतः विद्वान बनोगे
(B) न उसे नींद आती है और न प्यास लगती है
(C) आज मुझे ज्वर है तथापि मैं दफ्तर न आ सकूँगा
(D) यद्यपि आप विद्वान हैं किन्तु आपको पढ़ते रहना चाहिए

Show Answer
  Answer :- (B) न उसे नींद आती है और न प्यास लगती है  


5.

(A) मुझे कमल पर चोर होने का संदेह है
(B) वह आजीवन भर संघर्ष करता रहा
(C) उसे अनुत्तीर्ण होने की आशा है
(D) निम्न गद्यांश का सारांश लिखिए

Show Answer
  Answer :- (A) मुझे कमल पर चोर होने का संदेह है  

निर्देश-(प्रश्न 6 से 8 तक): प्रत्येक वाक्य खंड के लिए उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से एक शब्द चुनिए-


6. जानने की इच्छा रखने वाला

(A) विज्ञ
(B) जिज्ञासु
(C) ज्ञानी
(D) ऋषि

Show Answer
  Answer :- (B) जिज्ञासु  


7. जो किसी का हित चाहता हो

(A) हितकारी
(B) अहितकारी
(C) हितैषी
(D) हितभाषी

Show Answer
  Answer :-(C) हितैषी   


8. जिसके पास कुछ न हो

(A) अकिंचन
(B) निरामिष
(C) उऋण
(D) कर्जदार

Show Answer
  Answer :- (A) अकिंचन  

निर्देश-(प्रश्न 9 से 10): प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिए-


9.

(A) नौकर
(B) निर्जीव
(C) नेह
(D) निकास

Show Answer
  Answer :- (B) निर्जीव 


10.

(A) कुछ
(B) निर्मम
(C) नैहर
(D) खेत

Show Answer
  Answer :- (B) निर्मम 


CSBC Bihar Police Online Test In Hindi

11. Find out which part of a sentence has an error-

(A) In that wholesale shop
(B) they do : not sell
(C) fewer than ten bags of rice
(D) No error

Show Answer
  Answer :- (C) fewer than ten bags of rice 


12. Choose the one which expresses the right meaning of the given word-

‘Stubborn’

(A) Timid
(B) Arrogant
(C) Adamant
(D) Angry

Show Answer
  Answer :- (C) Adamant 


13. Choose the one which opposite the right meaning of the given word-

‘Summit’

(A) End
(B) Last
(C) Base
D) Bottom

Show Answer
  Answer :-   D) Bottom


14. Find the wrongly spelt word-

(A) Accumulate
(B) Challenge
(C) Beginning
(D) Tolerent

Show Answer
  Answer :-(D) Tolerent  


15. Out of four alternatives choose the one which can be substituted for the given words/sentence-

One who walks in sleep-

(A) Somniloquist
(B) Egoist
(C) Somnambulist
(D) Altruist

Show Answer
  Answer :- (C) Somnambulist  

सामाजिक विज्ञान


16. भारत में इनमें से कौन उम्र में प्राचीनतम है ?

(A) शिवालिक श्रेणी
(B) विन्ध्यन श्रेणी
(C) अरावली श्रेणी
(D) सतपुड़ा श्रेणी

Show Answer
  Answer :-   (C) अरावली श्रेणी


17. भारत के किस राज्य में काली मिट्टी वृहत् क्षेत्र में पायी जाती है ?

(A) तमिलनाडु
(B) ओडिशा
(C) बिहार
(D) महाराष्ट्र

Show Answer
  Answer :-(D) महाराष्ट्र 


18. वारकरी’ समाज सुधार आन्दोलन कहाँ से आरम्भ हुआ था ?

(A) बंगाल
(B) महाराष्ट्र
(C) छत्तीसगढ़
(D) तमिलनाडु

Show Answer
  Answer :-(B) महाराष्ट्र  


19. महाराष्ट्र में ‘वतनदार’ किस वर्ग को कहा जाता था ?

(A) सामंत वर्ग
(B) कामगार वर्ग
(C) सैनिक वर्ग
(D) धर्माचार्य वर्ग

Show Answer
  Answer :- (A) सामंत वर्ग 


20. अस्पृश्यता जागरूकता अभियान गाँधीजी ने कहाँ से प्रारम्भ किया था ?

(A) साबरमती
(B) काकिनाड़ा
(C) वर्धा
(D) पुणे

Show Answer
  Answer :-   (C) वर्धा


Bihar Police Constable Online Test in Hindi 2022


21. कागज का आविष्कार सर्वप्रथम कहाँ हुआ?

(A) थाइलैण्ड में
(B) चीन में
(C) भारत में
(D) जापान में

Show Answer
  Answer :-   (B) चीन में


22. प्रसिद्ध ‘रथयात्रा’ महोत्सव कहाँ होता है ?

(A) पुरी
(B) नरकटियागंज
(C) द्वारिका
(D) हरिद्वार

Show Answer
  Answer :-   (A) पुरी


23. बुखारेस्ट किस देश की राजधानी है ?

(A) संयुक्त राज्य अमरीका
(B) स्पेन
(C) पुर्तगाल
(D) रुमानिया

Show Answer
  Answer :- (D) रुमानिया  


24. ‘द बैटर मैन’ किसकी कृति है ?

(A) एस. के. घोस.
(B) अनिता नायर
(C) जॉन ग्रीशम
(D) अमित चौधरी

Show Answer
  Answer :- (B) अनिता नायर  


25. बौद्धधर्म से सम्बद्ध अर्धगोलाकार अन्त्येष्टि सम्बन्धी टीले को क्या कहते हैं ?

(A) स्तूप
(B) तोरण
(C) बिहार
(D) दुखंग

Show Answer
  Answer :- (A) स्तूप 


26. मुगल शासन में मनसबदारी प्रणली का प्रवर्तन……… द्वारा किया गया ।

(A) शाहजहाँ
(B) अकबर
(C) जहाँगीर
(D) बाबर

Show Answer
  Answer :-(B) अकबर


27. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत् जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त है ?

(A) 270
(B) 110
(C) 280
(D) 370

Show Answer
  Answer :- (D) 370  


28. ‘स्टीपल’ शब्द किस खेल से सम्बद्ध है ?

(A) खो-खो
(B) स्कीइंग
(C) हॉर्स-रेसिंग
(D) स्विमिंग

Show Answer
  Answer :-   (C) हॉर्स-रेसिंग


29. भारत में पहला अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह किस वर्ष मनाया गया था ?

(A) 1974 ई० में
(B) 1952 ई० में
(C) 1965 ई० में
(D) 1961 ई० में

Show Answer
  Answer :- (B) 1952 ई० में 


30. भारतीय संविधान के अनुसार भारत है एक-

(A) एकात्मक राज्य
(B) संघीय राज्य
(C) प्रायः राज्य
(D) राज्य-संघ

Show Answer
  Answer :- (B) संघीय राज्य


Bihar Police Online Test in Hindi Free

31. योजना आयोग का पदेन अध्यक्ष कौन होता है ?

(A) वित्त मंत्री
(B) योजना मंत्री
(C) प्रधान मंत्री
(D) राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त कोई व्यक्ति

Show Answer
  Answer :-   (C) प्रधान मंत्री


32. भारत के किस राज्य में वृहत् तटीय रेखा है ?

(A) कर्नाटक
(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) केरल
(D) गुजरात

Show Answer
  Answer :-(D) गुजरात   


33. भारत का कौन-सा राज्य तीन ओर बांग्लादेश से घिरा है ?

(A) त्रिपुरा
(B) मिजोरम
(C) मेघालय
(D) नागालैण्ड

Show Answer
  Answer :- (A) त्रिपुरा


34. भारतीय संविधान द्वारा कितनी भाषाओं को मान्यता प्रदान की गई है ?

(A) 15
(B) 16
(C) 17
(D) 22

Show Answer
  Answer :-   (D) 22


35. किस अनुच्छेद के अनुसार 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों को कारखाने, खानों एवं अन्य जोखिम वाले कार्यों में नहीं लगाया जा सकता है ?

(A) अनुच्छेद-24
(B) अनुच्छेद-330
(C) अनुच्छेद-352
(D) अनुच्छेद-332

Show Answer
  Answer :- (A) अनुच्छेद-24 


36. जनहित याचिका किस न्यायालय में दायर की जा सकती है?

(A) उच्चतम न्यायालय में
(B) उच्च न्यायालय में
(C) जिला न्यायालय में
(D) उपर्युक्त (A) एवं (B) दोनों में

Show Answer
  Answer :- (D) उपर्युक्त (A) एवं (B) दोनों में 


37. भारत के पश्चिमी समुद्र तट पर वर्षा किस मानसून में होती है ?

(A) उत्तर-पूर्व
(B) उत्तर-पश्चिम
(C) दक्षिण-पूर्व
(D) दक्षिण-पश्चिम

Show Answer
  Answer :- (D) दक्षिण-पश्चिम 


38. ‘ओरिजिन ऑफ स्पीसीज’ नामक पुस्तक किसने लिखी है ?

(A) रॉबर्ट हुक ने
(B) विलियम हार्वे ने
(C) चार्ल्स डार्विन ने
(D) ग्रेगोर जॉन मेण्डेल ने

Show Answer
  Answer :- (C) चार्ल्स डार्विन ने  


39. सम्राट अशोक का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस वंश से है ?

(A) शिशुनाग वंश
(B) गुप्त वंश
(C) हर्यक वंश
(D) मौर्य वंश

Show Answer
  Answer :-   (D) मौर्य वंश


40. भोपाल गैस काण्ड किस तिथि को हुआ था ?

(A) 3 सितम्बर, 1984 को
(B) 3 अक्टूबर, 1984 को
(C) 4 नवंबर, 1984 को
(D) 4 दिसंबर, 1984 को

Show Answer
  Answer :- (A) 3 सितम्बर, 1984 को  


Bihar Police Constable Online Test in Hindi 2021

41. ‘अवन्तिका’ मध्य प्रदेश के किस नगर का प्राचीन नाम है ?

(A) धार
(B) उज्जैन
(C) माण्डू
(D) शिवपुरी

Show Answer
  Answer :-   (B) उज्जैन


42. सांची के स्तूप का निर्माण किस शासक ने करवाया था ?

(A) बिम्बिसार
(B) कनिष्क
(C) पुष्यमित्र शुंग
(D) अशोक

Show Answer
  Answer :- (D) अशोक 

43. निम्न में से किसकी असफलता के बाद भारत छोड़ो आन्दोलन आरम्भ किया गया था ?

(A) अगस्त प्रस्ताव
(B) क्रिप्स मिशन
(C) शिमला सम्मेलन
(D) कैबिनेट मिशन

Show Answer
  Answer :- (B) क्रिप्स मिशन 


44. ‘सत्याग्रह आश्रम’ की स्थापना 1915 ई. में हुई। इसके संस्थापक कौन थे?

(A) गोपाल कृष्ण गोखले
(B) इन्दुभाई याज्ञनिक
(C) महात्मा गाँधी
(D) वल्लभभाई पटेल

Show Answer
  Answer :- (C) महात्मा गाँधी 


45. किस अधिकार को डॉ० बी० आर० अम्बेडकर ने संविधान का हृदय और आत्मा बताया था ?

(A) धार्मिक स्वतन्त्रता का अधिकार
(B) सम्पत्ति का अधिकार
(C) समानता का अधिकार
(D) संवैधानिक उपचार का अधिकार

Show Answer
  Answer :- (D) संवैधानिक उपचार का अधिकार 


46. सूर्य क्या है ?

(A) एक ग्रह
(B) एक तारा
(C) एक ग्रह का टुकड़ा
(D) एक धूमकेतु

Show Answer
  Answer :- (B) एक तारा 


47. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का यह नाम किसने दिया था?

(A) एस. एन. बनर्जी
(B) फिरोजशाह मेहता
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) एम. जी. रानाडे

Show Answer
  Answer :- (C) दादाभाई नौरोजी  


48. निम्नलिखित में से किस शहर के पास महत्त्वाकांक्षी हाइटेक सिटी विकसित किया जा रहा है ?

(A) चेन्नई
(B) मुम्बई
(C) बंगलौर
(D) हैदराबाद

Show Answer
  Answer :- (C) बंगलौर 


49. सबसे अधिक उद्योग पर आधारित अर्थ व्यवस्था इनमें से किस देश में है?

(A) बांग्लादेश
(B) मलेशिया
(C) नेपाल
(D) सिंगापुर

Show Answer
  Answer :- (D) सिंगापुर 


50. ब्रह्म, विष्णु और महेश की त्रिमूर्ति का प्रसिद्ध मन्दिर किस शहर में है ?

(A) रामेश्वरम्
(B) सुचिन्द्रम्
(C) मदुराई
(D) चिदम्बरम्

Show Answer
  Answer :-(B) सुचिन्द्रम्   


Bihar Police Constable Mock Test 2021

51. भारत में ऊर्जा उत्पादन में सबसे अधिक हिस्सा किस प्रकार के ऊर्जा उत्पादन का है ?

(A) पनबिजली
(B) नाभिक
(C) ऊष्मीय
(D) सौर

Show Answer
  Answer :- (C) ऊष्मीय  


52. ‘साकेत’ के रचयिता हैं –

(A) सुमित्रा नन्दन पंत
(B) सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) मैथिलीशरण गुप्त

Show Answer
  Answer :- (D) मैथिलीशरण गुप्त 


53. विश्व में सर्वाधिक लोकप्रिय खेल कौन-सा है ?

(A) क्रिकेट
(B) बेसबाल
(C) टेनिस
(D) फुटबाल

Show Answer
  Answer :- (D) फुटबाल  


54. मालीगाँव किस रेलवे जोन का मुख्यालय है ?

(A) पूर्वी
(B) उत्तर-पूर्वी
(C) उत्तर-पूर्वी-सीमांत
(D) पूर्व मध्य

Show Answer
  Answer :- (C) उत्तर-पूर्वी-सीमांत 


55. ब्रॉड गेज रेल लाइन की चौड़ाई कितनी होती है ?

(A) 1000 मिमी.
(B) 1600 मिमी.
(C) 1676 मिमी.
(D) 1700 मिमी.

Show Answer
  Answer :- (C) 1676 मिमी.  


56. दस रुपए के नोट पर हस्ताक्षर होते हैं-

(A) वित्त सचिव, भारत सरकार के
(B) भारतीय बैंक के चेयरमैन के
(C) रिजर्व बैंक के गवर्नर के
(D) भारत सरकार के वित्त मंत्री के

Show Answer
  Answer :- (C) रिजर्व बैंक के गवर्नर के 


57. पोंगल’ किस प्रान्त का राजकीय त्योहार है ?

(A) छत्तीसगढ़
(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) गुजरात
(D) तमिलनाडु

Show Answer
  Answer :- (D) तमिलनाडु 


58. भारत का राष्ट्रीय खेल है-

(A) हॉकी
(B) फुटबॉल
(C) क्रिकेट
(D) शतरंज

Show Answer
  Answer :- (A) हॉकी  


59. अफ्रीका के पूर्वी तट पर तंजानिया के पास समुद्र में कौन-सा द्वीप स्थित है ?

(A) मालदीव
(B) मॉरीशस
(C) सेसेल्स
(D) जंजीबार

Show Answer
  Answer :- (D) जंजीबार 


60. भारत का शेक्सपीयर’ किसे कहा जाता है ?

(A) तुलसीदास को
(B) जयशंकर प्रसाद को
(C) कालिदास को
(D) हरिवंशराय बच्चन को

Show Answer
  Answer :-   (C) कालिदास को

सामान्य विज्ञान


bihar police mock test 2022

61. काँच में से गुजरने पर प्रकाश के किस रंग की गति धीमी होती है?

(A) लाल
(B) बैंगनी
(C) हरा
(D) पीला

Show Answer
  Answer :- (B) बैंगनी  


62. रेडियो ट्रांसमिशन में FM से अधिपाय है-

(A) फ्रीक्वेंट मॉडुलेशन
(B) फ्रीक्वेंसी मॉडुलेशन
(C) फर्मीज मेथड
(D) फैन मॉडुलेशन

Show Answer
  Answer :- (B) फ्रीक्वेंसी मॉडुलेशन


63. ‘कम्प्यूटर का पिता’ (Father of Computer) किसे कहा जाता है ?

(A) जैक एस. क्लिबी को
(B) चार्ल्स बैबेज को
(C) ब्लेज पास्कल को
(D) वॉन न्यूमान को

Show Answer
  Answer :- (B) चार्ल्स बैबेज को 


64. स्पन्दन की दर से डॉक्टरों को किस बात का पता चलता है ?

(A) रक्तचाप
(B) श्वसन
(C) हृदय की धड़कन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (C) हृदय की धड़कन


65. युद्धक विमान अधिक ऊँचाइयों पर क्यों ?

(A) पक्षियों से बचाव हेतु
(B) ध्वनि अवरोधों को पार करने हेतु
(C) गुरुत्वीय बल को पार करने हेतु
(D) रडार-संसूचन से बचाव हेतु

Show Answer
  Answer :- (D) रडार-संसूचन से बचाव हेतु  


66. ‘विटामिन’ सहायता नहीं करता है-

(A) ऊतकों में इन्जाइम के निर्माण में
(B) उपापचय में आवेजक के रूप में
(C) रोगों से रक्षा करने में
(D) पाचन क्रिया में

Show Answer
  Answer :-(D) पाचन क्रिया में   


67. आँख का वह कौन-सा भाग है, जिसमें वर्णांक होल है, जो किसी व्यक्ति की आँखों का रंग निश्चित करता है ?

(A) कोर्निया
(B) कोरॉइड
(C) आइरिस
(D) विट्रियस पिण्ड

Show Answer
  Answer :- (A) कोर्निया 


68. स्तनधारियों में लाल रुधिर कणिकाओं का निर्माण कहाँ होता है ?

(A) वृक्कों में
(B) अस्थिमज्जा मे
(C) यकृत में
(D) तिल्ली में

Show Answer
  Answer :- (B) अस्थिमज्जा मे 


69. वायुमण्डल का दबाव नापा जाता है-

(A) हाइड्रोमीटर से
(B) बैरोमीटर से
(C) हाइग्रोमीटर से
(D) एल्टिमीटर से

Show Answer
  Answer :- (B) बैरोमीटर से  


70. ‘प्रकाश वर्ष’ इकाई है-

(A) प्रकाश की तीव्रता का
(B) दूरी का
(C) समय का
(D) ग्रहों की गति का

Show Answer
  Answer :-   (B) दूरी का


bihar police mock test free

71. मेघधनुष में नारंगी और हरे के बीच कौन-सा रंग होता है?

(A) नीला
(B) जामुनी
(C) पीला
(D) लाल

Show Answer
  Answer :-   (C) पीला


72. साइकिल, स्कूटर, आदि में बॉल-बेरिंग का उपयोग किया जाता है, जिससे-

(A) पहिए और धुरी के बीच घर्षण घट जाए
(B) पहिए और धुरी के बीच घर्षण बढ़ जाए
(C) भूमि और पहिए के बीच घर्षण घट जाए
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (A) पहिए और धुरी के बीच घर्षण घट जाए 


73. सुपरसोनिक विमान किसको हानि पहुंचाता है ?

(A) आयन मंडल
(B) क्षोभ मंडल
(C) बाह्य मंडल
(D) ओजोन मंडल

Show Answer
  Answer :- (D) ओजोन मंडल


74. शुष्क बैटरी सेल में किस प्रकार की कार्यशक्ति संगृहीत है ?

(A) यांत्रिक
(B) वैद्युत्
(C) रासायनिक
(D) ऊष्मा

Show Answer
  Answer :-(C) रासायनिक   


75. मद्यार्क वाले पेयों के अधिक सेवन से हानि होती है-

(A) कलेजे को
(B) मूत्रपिंड को
(C) हृदय को
(D) फेफड़ों को

Show Answer
  Answer :-   (A) कलेजे को


76. रबड़ से स्टील अधिक लचीला होता है, क्योंकि-

(A) उसकी घनता उच्च है
(B) वह धातु है
(C) प्रतिबल का विकृति से अनुपात अधिक है
(D) प्रतिबल का विकृति से अनुपात कम है

Show Answer
  Answer :-   (C) प्रतिबल का विकृति से अनुपात अधिक है


77. एक कार और भरी हुई एक ट्रक रास्ते पर समान गति से चलते हैं । ट्रक से तुलना की जाए तो कार धारण करेगी-

(A) अधिक गतिज ऊर्जा
(B) अधिक स्थितिज ऊर्जा
(C) कम गतिज ऊर्जा
(D) अधिक यांत्रिक ऊर्जा

Show Answer
  Answer :-   (C) कम गतिज ऊर्जा


78. टेलीफोन का आविष्कार किसने किया था ?

(A) ग्राह्य बेल ने
(B) गैलीलियो ने
(C) मेक्सबेल ने
(D) लुई ब्रैल ने

Show Answer
  Answer :- (A) ग्राह्य बेल ने 


79. सार्वत्रिक रुधिर दाता (Universal Blood Donor) का रुधिर समूह होता है-

(A) A
(B) AB
(C) O
(D) B

Show Answer
  Answer :- (C) O 


80. मधुमेह रोग किसकी कमी से होता है ?

(A) इन्सुलिन
(B) प्रोटीन
(C) वसा
(D) विटामिन

Show Answer
  Answer :- (A) इन्सुलिन 


police constable mock test in hindi

81. ऑक्सीजन की उपस्थिति में ग्लूकोज का कार्बन डाइऑक्साइड और पानी में ऊर्जा के विमोचन से सम्पूर्ण रूपान्तरण कहलाता है ?

(A) वायु श्वसन
(B) अवायु श्वसन
(C) ग्लाइकोलिसिस
(D) हाइड्रोलिसिस

Show Answer
  Answer :- (A) वायु श्वसन 


82. टी. वी. कंट्रोल यूनिट निम्न में से किसे टी. वी. सेट के संचालन के लिए प्रयोग करता है ?

(A) प्रकाश तरंगें
(B) ध्वनि तरंगें
(C) सूक्ष्म तरंगें
(D) रेडियो तरंगें

Show Answer
  Answer :-(D) रेडियो तरंगें   


83. दीर्घकालीन कठिन परिश्रम के पश्चात् मांसपेशियों में होने वाली थकान किस कारण से अनुभव होती है ?

(A) ऑक्सीजन की आपूर्ति में कमी
(B) मांसपेशियों के तन्तुओं की अल्प क्षति
(C) Tedente al 372474 (Depletion)
(D) लैक्टिक ऐसिड का जमाव

Show Answer
  Answer :- (D) लैक्टिक ऐसिड का जमाव 


84. निम्न में से किसका उपयोग ऊँचाई नापने के लिए होता है ?

(A) बैरोमीटर
(B) प्लानीमीटर
(C) अल्टीमीटर
(D) हाइड्रोमीटर

Show Answer
  Answer :- (C) अल्टीमीटर 


85. टेबलेट या पॉउडर वाली दवा की बोतलों में सिलिका की जेली की एक छोटी-सी थैली होती है, क्योंकि सिलिका की जेल (Jel)-

(A) बैक्टीरिया को मार देती है।
(B) जर्स व स्पोर्स को समाप्त कर देती है
(C) नमी को सोख लेती है
(D) बोतल के अन्दर विद्यमान समस्त गैसों को सोख लेती है

Show Answer
  Answer :- (C) नमी को सोख लेती है 


86. ‘कृष्ण छिद्र’ अन्तरिक्ष में एक ऐसा पिंड है, जो किसी विकिरण को अपने में से निकलने नहीं देता। इसका कारण है-

(A) इसका अति सूक्ष्म आकार
(B) अति विशाल आकार
(C) अत्युच्च घनत्व
(D) अति निम्न घनत्व

Show Answer
  Answer :-   (C) अत्युच्च घनत्व


87. शरीर के आमाशय एवं अन्य अन्तरंगों का अन्वेषण करने वाली तकनीक ‘एन्डोस्कोपी’ किस घटना पर आधारित है ?

(A) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
(B) व्यतिकरण
(C) विवर्तन
(D) ध्रुवण

Show Answer
  Answer :-   (A) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन


88. निम्नलिखित में से कौन प्रतिभाशाली, वैज्ञानिक, इंजीनियर, गणितज्ञ, विद्वान, कलाकार, मूर्तिकार, संगीतज्ञ और महान् लेखक था ?

(A) पिकासो
(B) थॉमस अल्वा एडिसन
(C) अल्बर्ट आइंस्टीन
(D) लियोनार्डो द विन्सी

Show Answer
  Answer :- (D) लियोनार्डो द विन्सी 


bihar police set practice

89. परमाणु बम की खोज किसने की ?

(A) ऑटोहान
(B) अल्बर्ट आइंस्टाइन
(C) एडीसन
(D) लॉर्ड रदरफोर्ड

Show Answer
  Answer :- (A) ऑटोहान 


90. द्रवित पेट्रोलियम गैस में प्रमुखतया कौन-सी गैसें होती हैं ?

(A) मीथेन, ब्यूटेन और प्रोपेन
(B) मीथेन, ईथेन और हेक्सेन
(C) ईथेन, हेक्सेन और नियॉन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-(A) मीथेन, ब्यूटेन और प्रोपेन   

गणित (Mathematics)


91. 50 किमी. यात्रा करने पर मैंने पाया कि अभी यात्रा का 3/5 भाग शेष है। यात्रा की कुल दूरी कितनी है ?

(A) 70 किमी.
(B) 125 किमी.
(C) 95 किमी.
(D) 105 किमी.

Show Answer
  Answer :- (B) 125 किमी.  


92. त्रिलोकी एक कार कीमत की 20% छूट पर खरीदता है और कीमत से 20% अधिक पर बेचता है । उसका प्रतिशत लाभ कितना है?

(A) 66.2/3%
(B) 20%
(C) 40%
(D) 50%

Show Answer
  Answer :- (D) 50% 


93. यदि किसी संख्या का 3/5 है उस संख्या के 50% से 45 अधिक है, तो वह संख्या क्या है ?

(A) 550
(B) 665
(C) 525
(D) 450

Show Answer
  Answer :-(D) 450   


94. प्रभाकर ने दिवाकर से 15% साधारण ब्याज पर कुछ धन लिया तथा 4225 रु० देकर दो साल बाद हिसाब चकता कर दिया. तो उसे कुल कितना ब्याज देना पड़ा ?

(A) 975 रु०
(B) 950 रु०
(C) 1005 रु०
(D) 885 रु०

Show Answer
  Answer :- (A) 975 रु०  


bihar police set in hindi

95. 6 सेमी. त्रिज्या वाले एक ठोस गोले को पिघलाकर 2 सेमी. त्रिज्या वाले कितने ठोस गोले बनाए जा सकते हैं ?

(A) 64
(B)216
(C) 108
(D) 27

Show Answer
  Answer :-(D) 27   


96. एक विद्यालय की किसी कक्षा में कुछ बेंच लगी हैं। यदि प्रत्येक बेंच पर 6 छात्र बैठे, तो 3 छात्र खड़े रह जाते हैं और यदि प्रत्येक बेंच
पर 5 छात्र बैठे, तो 15 छात्र खड़े रह जाते हैं। छात्रों की कुल संख्या कितनी है ?

(A) 75
(B) 100
(C) 60
(D) 56

Show Answer
  Answer :- (A) 75 


97. √15612+√154+√225 का मान होगा-

(A) 99
(B) 110
(C) 115
(D) 125

Show Answer
  Answer :- (D) 125 


98. यदि pxq = p+q+ p/q हो, तो 8 x 2 का मान होगा-

(A)8
(B) 12
(C) 14
(D) 16

Show Answer
  Answer :-(C) 14


99. लकी एवं मिकी की वर्तमान आयु का योग 35 वर्ष है। 5 वर्ष बाद उनकी आयु में 4 : 5 का अनुपात होगा । उन दोनों की वर्तमान आयु में अन्तर कितना है ?

(A) 5 वर्ष
(B) 6 वर्ष
(C) 4 वर्ष
(D) 3 वर्ष

Show Answer
  Answer :- (A) 5 वर्ष  


bihar excise constable mock test

100. यदि a : b = 2 : 3, b : c = 4 : 5 तथा c : d = 6 : 7 हो, तो a : d का मान होगा-

(A) 8 : 15
(B) 16 : 35
(C) 12 : 36
(D) 5 : 12

Show Answer
  Answer :- (B) 16 : 35  


इन्हें भी जरूर पढ़ें :-

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *