Lucent Hindi

Lucent Hindi Set – 12 Objective Question & Answer, LUCENT HINDI SET – 12

1. सत्य और अहिंसा का…………….. सम्बन्ध है ।

(a) भीषण
(b) विकट
(c) घनिष्ठ
(d) निकट

👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

  Answer :- (c) घनिष्ठ  


2. मानसरोवर तक पहुँचना…………… है ।

(a) निर्गम
(b) दुर्गम
(c) दुर्लभ
(d) दुष्कर्म

  Answer :- (b) दुर्गम  


3. साम्प्रदायिकता की आग देश में……………. हुई है ।

(a) समाई
(b) पनपी
(c) भड़की
(d) लगी

  Answer :- (d) लगी  


4. भारत की…………की रक्षा करना प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है ।

(a) अन्विता
(c) अस्मिता
(b) सुस्मिता
(d) विस्मिता

  Answer :- (b) सुस्मिता  


5. ताजमहल…………….. का अद्भुत नमूना है ।

(a) शिल्पकला
(b) मूर्तिकला
(c) चित्रकला
(d) स्थापत्यकला

  Answer :- (d) स्थापत्यकला 


6. उदयशंकर भट्ट हिन्दी साहित्य के प्रमुख हैं ।

(a) कहानीकार
(b) निबंधकार
(c) उपन्यासकार
(d) नाटककार

  Answer :- (d) नाटककार  


7. युद्ध-प्रधान एवं राष्ट्र-चेतनापरक कविताओं में…………….. की प्रधानता होती है।

(a) ओज गुण
(b) रजोगुण
(c) तमोगुण
(d) सतोगुण

  Answer :- (a) ओज गुण  


8. मैया मोहि…………. बहुत खिजायो ।

(a) आधा
(b) दाऊ
(c) सुदामा
(d) सखा

  Answer :- (b) दाऊ  


9. रवीन्द्रनाथ टैगोर का नाम सांस्कृतिक एवं…………… जगत में सदा अविस्मरणीय रहेगा ।

(a) दर्शन
(b) संगीत
(c) साहित्यिक
(d) चित्रकला

  Answer :-(c) साहित्यिक   


10. मनुष्य मृत्यु को असुन्दर ही नहीं…………..भी मानता है ।

(a) अनिवार्य
(b) सुन्दर
(c) त्याज्य
(d) अपवित्र

  Answer :- (d) अपवित्र  


11. अनथक परिश्रम और सतत…………….’से व्यक्ति सफलता की चरम सीमा को पा लेता है ।

(a) व्यवसाय
(c) समवाय
(b) अध्यवसाय
(d) संकाय

  Answer :-(c) समवाय   


12. केवल पुस्तकीय ज्ञान छात्रों की मौलिक प्रतिभा का……………..नहीं कर सकता ।

(a) अमर्ष
(b) उन्मेष
(c) पीयूष
(d) प्रत्यूष

  Answer :-(b) उन्मेष   


13. देवानन्द की काम के प्रति लगन और निष्ठा ……………….. है ।

(a) दयनीय
(b) अनुकरणीय
(c) शोभनीय
(d) हास्यास्पद

  Answer :- (b) अनुकरणीय  


14. जो लोग समय का ख्याल नहीं रखते उनकी…………….है ।

(a) तारीफ
(b) शिकायत
(c) प्रशंसा
(d) निन्दा

  Answer :-(d) निन्दा  


15. कमल का…………..सौन्दर्य भँवरे को ही आकर्षित कर सकता है, भैंसे को नहीं ।

(a) सौम्य
(b) रम्य
(c) सौरभ
(d) सुकुमार

  Answer :-(c) सौरभ   


16. विज्ञान ने ऐश्वर्य के साधन सुलभ करा दिए हैं, परन्तु संवेदनशीलता दिन-प्रतिदिन…………होती जा रही है ।

(a) दुर्गम
(b) दुर्लभ
(c) विलम्ब
(d) अलभ्य

  Answer :- (b) दुर्लभ 


17. राष्ट्र की……………के लिए शहीदों ने अपना बलिदान दिया

(a) दान
(b) शान
(c) आन
(d) बान

  Answer :- (c) आन


18. गुरु गोविन्द दोऊ खड़े …………लागूँ पाँय ।

(a) काके
(b) वाके
(c) ताके
(d) सबके

  Answer :- (a) काके 


19. परछिद्रान्वेषण एक प्रमुख…………..है ।

(a) गुण
(b) सगुण
(c) निर्गुण
(d) दुर्गुण

  Answer :-(d) दुर्गुण   


20. यह…………सदियों से चली आ रही है ।

(a) समाटी
(b) परिपाटी
(c) उपपाटी
(d) धरपाटी

  Answer :-(b) परिपाटी   


21. विश्व में……………की ही प्रधानता है।

(a) ज्ञान
(b) धर्म
(c) कर्म
(d) वाणी

  Answer :-(c) कर्म   


22. अगर अभाव न हो तो…………….”कौन पूछे ?

(a) विचार
(b) भाव
(c) बात
(d) मोल

  Answer :- (d) मोल 


23. प्रेमचन्द ने अपने……………… उपन्यासकारों को बहुत दूर तक प्रभावित किया है ।

(a) पूर्ववर्ती

(b) परवर्ती
(c) परिवर्ती

(d) अग्रवर्ती

  Answer :- (b) परवर्ती  


24. …………………की तलाश में भटकती हुई महिला जैसे नियति के चक्रव्यूह में फँस गई है ।

(a) सुस्मिता
(b) अस्मिता
(c) विस्मिता
(d) स्मिता

  Answer :- (a) सुस्मिता  


25. वैज्ञानिकों ने अब जीवों में…………..गुणों का समावेश करने की क्षमता प्राप्त कर ली है ।

(a) आनुपातिक
(b) आनुश्राविक
(c) आनुषंगिक
(d) आनुवंशिक

  Answer :- (d) आनुवंशिक 


26. रामायण और महाभारत का समय………….. हो गया, पर ये ग्रंथ अभी तक नए हैं ।

(a) अतीत
(b) वर्तमान
(c) अविनीत
(d) विगत

  Answer :- (d) विगत  


27. इस घटना में किसी……………..उपद्रव के बीज निहित हैं ।

(a) भावी
(b) अभिभूति
(c) अचानक
(d) कालातीत

  Answer :- (a) भावी


28. उन्हें संस्कृत और अंग्रेजी ग्रंथों के………..याद हैं ।

(a) उदाहरण
(b अनुवाद
(c) उद्धरण
(d) लक्षण

  Answer :- (c) उद्धरण  


29. पिता ने पुत्र के प्रणाम का उत्तर…………..में दिया ।

(a) अभिवादन
(b) अवनीश
(c) बख्शीश
(d) स्नेहाशीष

  Answer :- (d) स्नेहाशीष 


30. देव-प्रतिमाओं की जीवन्तता एवं कलात्मक…………..देखकर सभी विमुग्ध रह गए।

(a) धनश्री
(b) इति श्री
(c) जयश्री
(d) शुभश्री

  Answer :- (d) शुभश्री 


31. अपने जीवन के उद्देश्य की पूर्ति के लिए तुम्हें……………परिश्रम करना पड़ेगा ।

(a) अथाह
(b) अक्षुण्ण
(c) अथक
(d) अपार

  Answer :- (c) अथक 


32. इस पुस्तक में आचार्य नरेन्द्र देव के बहु……………..व्यक्तित्व को कलात्मक ढंग से चित्रित किया गया है।

(a) अनुगामी
(b) विकल्पित
(c) आयामी
(d) आगामी

  Answer :- (c) आयामी  


33. बन्धु-बांधवों ने शोकसंतप्त नारी को समझाया और कुछ देर बाद वह………हो गई ।

(a) विन्यस्त
(b) व्यस्त
(c) प्रकृतिस्थ
(d) अस्वस्थ

  Answer :- (c) प्रकृतिस्थ  


34. दैनिक जीवन में जो व्यक्ति……………….को स्थान देता है उसकी लात्मक रुचि का विकास होता है ।

(a ) शील
(b) सौन्दर्य
(c) स्वार्थ
(d) शक्ति

  Answer :- (b) सौन्दर्य 


35. मुगलों की सेनाओं में नर्तकियाँ रणक्षेत्र को भी विलास – भूमि में……………..कर देती थी ।

(a) परित्यक्त
(b) परिगणित
(c) परिणीत
(d) परिणत

  Answer :-(d) परिणत   


36. अपनी प्रतिभा और परिश्रम से ही कोई व्यक्ति प्रगति के……………पर पहुँच सकता है।

(a) शिरीष
(b) शिशिर
(c) शिविर
(d) शिखर

  Answer :-(d) शिखर   


37. सभी धर्मों में……………….प्रवणता को महत्व दिया गया है ।

(a) आचार
(b) विचार
(c) सत्कार
(d) व्यवहार

  Answer :- (d) व्यवहार 


38. ज्यों-ज्यों व्यक्ति के अनुभवों में विस्तार होता है, उसके……………..समक्ष नए-नए खुलते हैं ।

(a) क्षितिज
(b) अन्तरिक्ष
(c) आवरण
(d) ध्वान्त

  Answer :- (a) क्षितिज  


39. मानव हृदय का जगत……………जगत जैसा नहीं है ।

(a) प्रत्यक्ष
(b) परोक्ष
(c) अनुभूत
(d) अदृश्य

  Answer :-(a) प्रत्यक्ष   


40. कर्फ्यू लगने से सारे शहर में………………सन्नाटा छा गया।

(a) निस्तब्ध
(b) शाश्वत
(c) प्रकम्पित
(d) भयावह

  Answer :- (d) भयावह 


41. राजेश की बातों से……………….होकर संदीप ने उसे मारने के लिए तलवार खींच ली ।

(a) पीड़ित
(b) उत्साहित
(c) आन्दोलित
(d) उत्तेजित

  Answer :- (d) उत्तेजित  


42. सरकारी कर्मचारियों को चाहिए कि वे उचित…………..से आवेदन करें ।

(a) विचार
(b) अधिकारी
(c) प्रकार
(d) माध्यम

  Answer :- (d) माध्यम  


43. महात्मा बुद्ध ने लोगों को अहिंसा का……………दिया ।

(a) पाठ
(c) शिक्षा
(b) संदेश
(d) उपदेश

  Answer :- (d) उपदेश 


44. दिशाहीनत गंतव्य स्थान तक पहुँचने में…………….होती है ।

(a) साधक

(b) बाधक
(c) घातक
(d) सहायक

  Answer :-(b) बाधक   


45. इस……………परिस्थिति में आपकी सहायता करना कठिन है ।

(a) तीक्ष्ण
(b) कठिन
(c) गंभीर
(d) विषम

  Answer :- (d) विषम  


46. साहित्यकार की रचना करने की इच्छा……………..कहलाती है ।

(a) सर्जना
(b) मुमूर्षा
(c) मुमुक्षा
(d) सिसृक्षा

  Answer :- (a) सर्जना 


47. भारत के ग्राम्यांचल में बड़ी संख्या में बच्चे बंधुआ मजदूर के रूप में……………….हैं ।

(a) तन्मय
(b) उन्मत्त
(c) कटिबद्ध
(d) कार्यरत

  Answer :- (d) कार्यरत  


48. गुलामी की प्रथा से………… होकर साहित्यकारों ने अनेक मर्मस्पर्शी कहानियाँ लिखी हैं ।

(a) व्यथित
(b) उत्क्षिप्त
(c) उत्थित
(d) आह्लादित

  Answer :- (a) व्यथित 


49. लाखा डाकू को………………… कराने में जनता ने सहयोग दिया ।

(a) कारादंड
(b) कारावास
(c) गिरफ्तार
(d) कैद

  Answer :-(c) गिरफ्तार   


50. मंच पर अनेक…………..विद्वानों को देखकर दर्शकों ने प्रसन्नता प्रकट की ।

(a) विख्यात
(b) कुख्यात
(c) अज्ञात
(d) अभिजात

  Answer :-   (a) विख्यात


51. पूजागृह एक……………..जलने मात्र से चमचमा उठता था ।

(a) कनीनिका
(b) कन्दर्प
(c) चंदोवा
(d) कंदील

  Answer :- (d) कंदील  


52. तुलसी जैसे “…………….महाकवि विरले ही होते हैं ।

(a) अविजेय
(b) अजेय
(c) कालजयी
(d) दिग्विजयी

  Answer :- (c) कालजयी 


53. रानी युद्ध…………….वीरतापूर्वक लड़ी ।

(a) में
(b) से
(c) बीच
(d) को

  Answer :-(a) में   


54. मुझे इस कार्यालय……………..सभी जानकारियाँ अतिशीघ्र चाहिए ।

(a) द्वारा
(b) में
(c) की
(d) सम्बन्धी

  Answer :-(d) सम्बन्धी   


55. कलाकार की कलाकृति में जनता की आकांक्षाओं का……………होना चाहिए ।

(a) प्रतिवेदन
(b) प्रतिफलन
(c) दर्पण
(d) प्रतिपालन

  Answer :- (b) प्रतिफलन 


56. आपसे सादर……………है कि आप हमारे यहाँ मुख्य अतिथि बनकर पधारें ।

(a) अनुरोध
(b) अनुग्रह
(c) अभिलाषा
(d) विनय

  Answer :- (a) अनुरोध  


57. सभ्यता की दौड़ में संवेदनशीलता जैसे मनोवेगों का साथ………………..”छूट जाता है ।

(a) स्वतः
(b) सर्वथा
(c) ही
(d) आप

  Answer :-   (a) स्वतः


58. योग साधना में…………..और शाकाहार का विशेष महत्व है ।

(a) अल्पाहार
(b) फलाहार
(c) मिताहार
(d) आहार

  Answer :-(b) फलाहार   


59. अगली पंचवर्षीय योजना का……………तैयार किया जा रहा है ।

(a) रूप
(b) प्रारूप
(c) कार्यक्रम
(d) रूपरेखा

  Answer :-(b) प्रारूप   


60. विदूषक को देखकर दर्शकों ने…………..किया ।

(a) परिहास
(b) हास
(c) अतिहास
(d) अट्टहास

  Answer :- (d) अट्टहास 


61. प्रेमचन्द ने अपनी कहानियों द्वारा साहित्य में……….पैदा कर दी ।

(a) कान्ति
(b) क्रान्ति
(c) तरणी
(d) भुक्ता

  Answer :-(b) क्रान्ति   


62. अतिशय…………….के क्षणों में आँसू अनायास टपक पड़ते हैं ।

(a) रहस्य
(b) हर्ष
(c) उत्कर्ष
(d) संघर्ष

  Answer :- (b) हर्ष  


63. यदि हमें आगे बढ़ना है, तो उसके लिए………………’तो करने ही पड़ेंगे ।

(a) प्रयास
(b) चक्कर
(c) कार्य
(d) अनुभव

  Answer :-(a) प्रयास   


64. बन्दूक एक उपयोगी……………है।

(a) औजार
(b) अस्त्र
(c) शस्त्र
(d) रक्षक

  Answer :- (c) शस्त्र 


65. मोहन ने………………..से देशभक्ति का संकल्प किया ।

(a) उत्सुकता
(b) तत्परता
(c) प्रयत्न
(d) दृढ़ता

  Answer :- (d) दृढ़ता  


66. वृद्ध भिखारी दो रोटी खाकर……………….हो गया ।

(a) तप
(b) तप्त
(c) तृप्त
(d) तृण

  Answer :- (c) तृप्त 


67. रवि सदा मदन के प्रति…………..रहेगा ।

(a) कृपा
(b) कृतज्ञ
(c) उपकृत
(d) कर्मठ

  Answer :- (b) कृतज्ञ  


68. सरकार द्वारा नियुक्त जाँच समिति ने अपना ……………जो व्यक्तियों के साक्ष्य और विस्तृत प्रश्नावली पर आधारित सर्वेक्षण है, आज प्रस्तुत कर दिया है ।

(a) प्रतिवेदन
(b) अंकेक्षण
(c) परिवाद
(d) आकलन

  Answer :-(a) प्रतिवेदन   


69. कैसी…………………..है कि निर्धन और धनी, निर्बल और सबल, युवक और वृद्ध सभी वर्तमान से असंतुष्ट हैं ।

(a) दुविधा
(b) विपत्ति
(c) वेदना
(d) विडम्बना

  Answer :- (d) विडम्बना 


70. माननीय न्यायाधीश ने वाद को खारिज करते हुए वादी को कोई…………..नहीं प्रदान किया ।

(a) सहायता
(b) पारितोषिक
(c) आश्वासन
(d) अनुतोष

  Answer :- (d) अनुतोष  


71. पुरातनवादी पिता के इस फैसले ने आधनिक पुत्र को……………….में डाल दिया है ।

(a) रहस्य
(b) क्रोध
(c) उत्सुकता
(d) असमंजस

  Answer :- (d) असमंजस  


72. बहुत अनुनय-विनय के………………..भी उसके माता-पिता ने कोई संबंध नहीं रखा।

(a) सहारे
(b) उपरान्त
(c) बलबूते
(d) कारण

  Answer :- (b) उपरान्त  


73. आपका आचरण दूसरों के लिए …………….उसमे हो सकता है ।

(a) दृष्टान्त
(b) उदाहरण
(c) उद्धरण
(d) अनुकरण

  Answer :-(b) उदाहरण   


74. लम्बे समय से लम्बित पड़े मुकदमों को……………न्यायपालिका को विशेष प्रयत्न करना चाहिए ।

(a) निपटाने
(b) निभाने
(c) पूरा करने
(d) सुलझाने

  Answer :- (a) निपटाने  


75. उन्होंने अपना यज्ञ………………सम्पन्न किया ।

(a) यथाशक्ति
(b) यथासंभव
(c) यथाविधि
(d) यथास्थान

  Answer :- (c) यथाविधि  


76. वह मुझे अपने बड़े भाई…………” मानता है।

(a) योग्य
(b) भाँति
(c) तरह
(d) जैसा

  Answer :-(d) जैसा   


77. सहकारी संस्था शीघ्र ही सदस्यता………..प्रारंभ कर रही है ।

(a) कार्यक्रम
(b) उपक्रम
(c) आंदोलन
(d) भर्ती

  Answer :-(a) कार्यक्रम   


78. उसने…………..’अपना पक्ष सिद्ध किया ।

(a) बुद्धिपूर्वक
(b) बलपूर्वक
(c) विधिपूर्वक
(d) दृढ़तापूर्वक

  Answer :- (c) विधिपूर्वक 


79. जैसे-जैसे अंधेरा………….’हमें आगे बढ़ने में कठिनाई होने लगी ।

(a) निकलता गया
(b) चढ़ता गया
(c) फैलता गया
(d) आता गया

  Answer :- (c) फैलता गया  


80. अतः नम्र…………है कि मुझे एक सप्ताह का अवकाश प्रदान किया जाए ।

(a) निवेदन
(b) आवेदन
(c) आग्रह
(d) विनय

  Answer :-(a) निवेदन   


81. आणविक भट्ठियाँ असीमित शक्ति का………….है ।

(a) साधन
(b) स्रोत
(c) उपकरण
(d) माध्यम

  Answer :- (b) स्रोत  


82. सब पुस्तकें………….बिखरी पड़ी थीं ।

(a) तत्रेव
(b) सर्वत्र
(c) यत्र-तत्र
(d) अन्यत्र

  Answer :-(c) यत्र-तत्र   


83. बड़े उद्देश्यों में सफलता……..हमें छोटे स्वार्थी को छोड़ना पड़ता है ।

(a) हेतु
(b) कारण
(c) लिए
(d) खातिर

  Answer :- (a) हेतु 


84. उसने आगन्तुकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और भली प्रकार से उनका…….किया ।

(a) समर्थन
(b) अन्वेषण
(c) समाधान
(d) विश्लेषण

  Answer :- (c) समाधान 


85. कहते हैं कि उत्पादन में वृद्धि के फलस्वरूप वस्तुओं की कीमतों में………….आती है ।

(a) कमी
(b) अवरोहण
(c) बढ़ोतरी
(d) शिथिलता

  Answer :- (a) कमी  


86. विधि का यही……………..है कि जो जन्मा है उसकी मृत्यु अवश्य होगी ।

(a) अध्यादेश
(b) विधान
(c) प्रावधान
(d) अनुदेश

  Answer :- (b) विधान 


87. श्रीकृष्ण के अनेक गुणों का………….कवि ने अपनी इस कविता में किया है ।

(a) ध्यान

(b) वर्णन
(c) मनन
(d) चिन्तन

  Answer :- (b) वर्णन  


88. स्वयंसेवकों ने………….व्रत रखा।

(a) आपात
(b) आमरण
(c) आजीवन
(d) आजन्म

  Answer :- (c) आजीवन 


89. मुझे आपके कहने के…………….चलने में कोई आपत्ति नहीं है ।

(a) अनुसार
(b) हेतु
(c) समान
(d) परे

  Answer :- (a) अनुसार  


90. वस्तुतः……………..मनुष्य वही है जो मानवता का आदर करता है ।

(a) यथार्थ
(b) चरित्रवान
(c) सम्पूर्ण
(d) सच्चा

  Answer :- (d) सच्चा 


91. धैर्यवान व्यक्ति विपत्ति में भी………………..नहीं होता है ।

(a) अधीर
(b) दुःखी
(c) चलायमान
(d) विचलित

  Answer :- (d) विचलित  


92. अतिथि ने भोजन करने की…………व्यक्त की ।

(a) आकांक्षा
(b) इच्छा
(c) उत्कंठा
(d) कामना

  Answer :- (b) इच्छा  


93. संविधान में हिन्दी को……………कहा गया है।

(a) आर्यभाषा
(b) सम्पर्क भाषा
(c) राष्ट्र भाषा
(d) राजभाषा

  Answer :- (d) राजभाषा  


94. न्यायालय ने अपराधी की मुक्ति का…………..दिया ।

(a) निर्देश
(b) निदेश
(c) आदेश
(d) निर्णय

  Answer :-(c) आदेश   


95. ……पूर्ण व्यवहार भारतीय समाज की सबसे बड़ी समस्या है ।

(a) अनुशासन
(b) व्यवस्था
(c) प्रशासन
(d) परम्परापूर्ण

  Answer :- (a) अनुशासन  


96. तुम मेरा अपामन मत करो, मुझे स्वयं अपने कर्मों पर………..हो रहा है ।

(a) परितोष
(b) प्रताप
(c) परिपाक
(d) परिताप

  Answer :- (d) परिताप  


97. मैंने इस कार्य के लिए अधिकारियों से…………..स्वीकृति प्राप्त कर ली है, ताकि हमें बाद में कोई अड़चन न हो ।

(a) निहित
(b) वांछित
(c) वास्तविक
(d) स्पष्ट

  Answer :-(b) वांछित   


98. वर्तमान ‘ में भी महात्मा गाँधी के विचारों का महत्व…………कम नहीं होता ।

(a) सन्दर्भ
(b) क्षेत्र
(c) घटनाओं
(d) कार्यकलापों

  Answer :-(a) सन्दर्भ   


99. राम ने अपने पुत्र के नाम बैंक में दस वर्ष के लिए…………….जमा खाता खुलवाया है

(a) अनुवर्ती
(b) आवर्ती
(c) समवर्ती
(d) प्रत्यावर्ती

  Answer :- (b) आवर्ती  


100. कोई व्यक्ति किसी का मार्गदर्शन कैसे कर सकता है, जब वह स्वयं ही मार्ग से है ।

(a) अज्ञात
(b) अभिज्ञ
(c) अनभिज्ञ
(d) अवगत

  Answer :-(c) अनभिज्ञ   


101. हम मन में जैसा भाव रखते हैं उनका गुप्त प्रभाव हमारे मुखमंडल से………….हुआ करता है ।

(a) प्रकाशित
(b) विकसित
(c) उल्लसित
(d) परिमित

  Answer :- (a) प्रकाशित 


102. किसी रचना के शिल्प का महत्व उसके……………. से किसी प्रकार गौण नहीं होता ।

(a) तथ्य
(b) कथ्य
(c) उत्पाद्य
(d) विवेच्य

  Answer :- (b) कथ्य 


103. समाज के जाति और धर्म के खेमों में बँटने से राष्ट्रीय प्रगति पर गंभीर………………लग गए हैं ।

(a) प्रश्न चिह्न
(b) पद चिह्न
(c) लिपि चिह्न
(d) विराम चिह्न

  Answer :-(a) प्रश्न चिह्न 


104. देवदत्त के बाण से…………पक्षी को उठाकर सिद्धार्थ उसकी सेवा – शुश्रुषा करने लगे ।

(a) हत
(b) आहत
(c) निहत
(d) हताहत

  Answer :- (b) आहत  


105. रसायनों ने मिट्टी की……………को नष्ट कर दिया है।

(a) उपलब्धता
(b) उत्पादकता
(c) पवित्रता
(d) गरिमा

  Answer :- (b) उत्पादकता


106. प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए…………..’के दोनों ओर खड़े छात्र अपने हाथ में पुष्पमालाएं लिए थे।

(a) वीथि
(b) वीचि
(c) वापी
(d) विधा

  Answer :- (a) वीथि


107. …………….. व्यक्ति को किंकर्तव्यविमूढ़ बना देती है ।

(a) दुविधा
(b) सुविधा
(c) विविधा
(d) अभिधा

  Answer :- (a) दुविधा 


108. देशभक्ति के लिए विदेशी शासक के अन्याय का कोई भी रूप…………था ।

(a) असहय
(b) दुःखद
(c) त्याज्य
(d) सहय

  Answer :- (a) असहय  


109. व्यंग्य लेखक सामाजिक………….पर तीखा प्रहार करता है ।

(a) अनुरूपता
(b) अभिरामता
(c) संगति
(d) विद्रूपता

  Answer :- (d) विद्रूपता 


110. स्वभाव से देवतुल्य मनुष्य जमाने के छल प्रपंच के……………होकर अपना देवत्व खो बैठता है ।

(a) अनुभूत
(b) पराभूत
(c) वशीभूत
(d) आविर्भूत

  Answer :- (c) वशीभूत 


111. देशवासियां में परस्पर………….”होना देश की उन्नति के लिए अनिवार्य शर्त है ।

(a) सहयोग
(b) सहानुभूति
(c) सद्भाव
(d) सम्बन्ध

  Answer :- (c) सद्भाव  


112. रामचरितमानस के……………..महात्मा तुलसीदास के समान व्यक्तित्व वाला मध्य युग में अन्य कोई पुरुष नहीं हुआ।

(a) अनुवादक
(b) व्याख्याता
(c) रचयिता
(d) लेखक

  Answer :- (c) रचयिता  


113. एक न एक दिन परिश्रम का फल जरूर मिलता है, इस बात में कोई……….नहीं है ।

(a) भ्रम
(b) दुविधा
(c) असत्य
(d) संदेह

  Answer :- (d) संदेह  


114. रिक्त स्थान भरिए

“यदि चादर के बाहर………पसारोगे तो पछताओगे”

(a) हाथ
(b) बाजु
(c) टाँग
(d) पैर

  Answer :- (d) पैर  


115. रिक्त स्थान की पूर्ति सही विकल्प से कीजिए-

” चमड़ी जाए पर……….न जाए”

(a) इज्जत
(b) पैसा
(c) पगड़ी
(d) दमड़ी

  Answer :- (d) दमड़ी  

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *