Lucent Hindi

Lucent Hindi Set – 23 Objective Question & Answer, LUCENT hindi set – 23

1. हिन्दी की मूल उत्पत्ति किससे हुई है ?

 

👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(a) लौकिक संस्कृत

(b) वैदिक संस्कृत

(c) मागधी

(d) शौरसेनी अपभ्रंश

 

  Answer :- (d) शौरसेनी अपभ्रंश  


2. भारत की प्रथम देशभाषा कौन सी है ?

 

(a) पालि

(b) संस्कृत

(c) प्राकृत

(d) इनमें से कोई नहीं

 

  Answer :-(a) पालि   


3. निम्नलिखित में से कौन-सी भाषा संस्कृत भाषा का अपभ्रंश है ?

 

(a) खड़ीबोली

(b) ब्रज

(c) अवधी

(d) पालि

 

  Answer :-(d) पालि  


4.  भाषा के शुद्ध रूप का ज्ञान किससे होता है ?

 

(a) लिपि

(b) व्याकरण

(c) लिखित भाषा

(d) इनमें से कोई नहीं

 

  Answer :- (b) व्याकरण  


5. हिन्दी में स्वतंत्र रूप में बोले जाने वाले अक्षर क्या कहलाते हैं ?

 

(a) स्वर

(b) संयुक्त अक्षर

(c) व्यंजन

(d) स्वतंत्र ध्वनि

 

  Answer :- (a) स्वर 


6. हिन्दी भाषा में वे ध्वनियाँ कौन सी हैं, जो दूसरी ध्वनियों की सहायता से बोली या लिखी जाती हैं ?

 

(a) स्वर

(b) व्यंजन

(c) वर्ण

(d) अक्षर

 

  Answer :- (b) व्यंजन  


7.  क, ख, ग, फ में से कौन-सा उर्दू से लिया गया है ?

 

(a) क

(b) ग

(c) फ

(d) ख़

 

  Answer :-(d) ख़   


8.  जिन शब्दों में अन्त में ‘अ’ आता है उन्हें क्या कहते हैं ?

 

(a) अनुस्वार

(b) अयोगवाह

(c) अंतःस्थ

(d) अकारान्त

  Answer :-(d) अकारान्त   

 

निर्देश (9-13) : निम्नलिखित प्रश्नों में चार वैकल्पिक वर्तनी दी गयी हैं, सही वर्तनी वाले शब्द का चयन कीजिए—


9.

 

(a) अनुछेद

(b) अनुछेदेद

(c) अनुच्छेद

(d) अनूछेद

 

  Answer :- (c) अनुच्छेद 


10.

 

(a) पुँजीवाद

(b) पूँजीवाद

(c) पुंजिवाद

(d) पुंजीवाद

 

  Answer :-   (b) पूँजीवाद


11.

 

(a) अंर्तनिहित

(b) अंतनिर्हित

(c) अन्तर्निहीत

(d) अन्तरनिहित

 

  Answer :-   (c) अन्तर्निहीत


12.

 

(a) परिक्षा

(b) परिच्छा

(c) परीच्छा

(d) परीक्षा

 

  Answer :-(d) परीक्षा   


13.

 

(a) षड्यन्त्र

(b) षढयन्त्र

(c) षड़यन्त्र

(d) षड्यन्तर

  Answer :- (a) षड्यन्त्र  

 

निर्देश (14-17): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए शब्दों में प्रयुक्त सन्धि के प्रकार का चयन उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से कीजिए-

14. कवीश्वर

 

(a) दीर्घ सन्धि

(b) गुण सन्धि

(c) व्यंजन सन्धि

(d) स्वर सन्धि

 

  Answer :-(a) दीर्घ सन्धि   


15. संसार

 

(a) स्वर सन्धि

(b) विसर्ग सन्धि

(c) व्यंजन सन्धि

(d) इनमें से कोई नहीं

 

  Answer :-   (c) व्यंजन सन्धि


16. तन्मय

 

(a) व्यंजन सन्धि

(b) विसर्ग सन्धि

(c) स्वर सन्धि

(d) इनमें से कोई नहीं

 

  Answer :-(a) व्यंजन सन्धि   


17. इत्यादि

 

(a) यण् सन्धि

(b) दीर्घ सन्धि

(c) विसर्ग सन्धि

(d) गुण सन्धि

  Answer :- (a) यण् सन्धि 

 

निर्देश (18-24): निम्नलिखित प्रश्नों में सही सन्धि-विच्छेद का चयन कीजिए-

18. पुनर्जन्म

 

(a) पुनः + जन्म

(b) पुनर् + जन्म

(c) पुनः + आजन्म

(d) पुनु + जन्म

 

  Answer :-   (a) पुनः + जन्म


19. पितृऋण

 

(a) पितर् + अण

(b) पितर + ऋण

(c) पितृ + ऋण

(d) इनमें से कोई नहीं

 

  Answer :- (c) पितृ + ऋण  


20. इत्यादि

 

(a) इति + आदि

(b) इत् + यदि

(c) इति + यदि

(d) इ: + यदि

 

  Answer :-   (a) इति + आदि


21. युधिष्ठिर

 

(a) युधि + स्थिर

(b) युद्ध + इष्ठिर

(c) युद्ध + इस्थिर

(d) इनमें से कोई नहीं

 

  Answer :-(a) युधि + स्थिर   


22. जगदीश

 

(a) जगत् + ईश

(b) जग + ईश

(c) जगद् + ईश

(d) जग + दीश

 

  Answer :- (a) जगत् + ईश 


23. कनकटा

 

(a) कन + कटा

(b) कान + कटा

(c) दोनों रूप सही हैं

(d) इनमें से कोई नहीं

 

  Answer :- (b) कान + कटा 


24. रामायण

 

(a) रामः + अण

(b) राम + आयन

(c) राम + अयन

(d) रामा + यन्

  Answer :- (c) राम + अयन 

 

निर्देश ( 25-28) : निम्नलिखित प्रत्येक शब्द के लिए उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से उपयुक्त समास छाँटिए-

25. दशानन

 

(a) द्विगु

(b) बहुव्रीहि

(c) कर्मधारय

(d) द्वन्द्व

 

  Answer :-(b) बहुव्रीहि   


26. रोग पीड़ित

 

(a) कर्मधारय

(b) द्वन्द्व

(c) बहुव्रीहि

(d) तत्पुरुष

 

  Answer :- (d) तत्पुरुष 


27. प्रतिमान

 

(a) कर्मधारय

(b) अव्ययीभाव

(c) बहुव्रीहि

(d) तत्पुरुष

 

  Answer :- (b) अव्ययीभाव 


28. वीर पुरुष

 

(a) बहुव्रीहि

(b) तत्पुरुष

(c) अव्ययीभाव

(d) द्वन्द्व

  Answer :- (d) द्वन्द्व 

 

निर्देश ( 29-33 ) : नीचे लिखे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिए-

29.

 

(a) चाँद

(b) चन्द्रमा

(c) चन्दर

(d) चन्द

 

  Answer :-(b) चन्द्रमा   


30.

 

(a) छेद

(b) डंडा

(c) विवाह

(d) सींग

 

  Answer :- (c) विवाह 


31.

 

(a) हँसी

(b) कपूर

(c) ओज

(d) आम

 

  Answer :- (c) ओज  


32.

 

(a) खेत

(b) नैहर

(c) निर्मम

(d) कुछ

 

  Answer :- (c) निर्मम  


33.

 

(a) सुमन

(b) नाखून

(c) कौवा

(d) बहाव

  Answer :- (a) सुमन  

 

निर्देश ( 34-38) : नीचे लिखे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए-

34.

 

(a) कान

(b) नासिका

(c) परीक्षण

(d) कटक

 

  Answer :-   (a) कान


35.

 

(a) पीड़ा

(b) केरा

(c) पर्याप्त

(d) शिल्प

 

  Answer :- (a) पीड़ा 


36.

 

(a) पक्षी

(b) नृत्य

(c) अँधेरा

(d) पश्य

 

  Answer :-(c) अँधेरा   


37.

 

(a) बालिका

(b) बेत

(c) आज्ञा

(d) सिद्धि

 

  Answer :-(b) बेत   


38.

 

(a) रक्षा

(b) तमंचा

(c) विरोध

(d) शान्ति

 

  Answer :- (b) तमंचा 


39. परम्परा से एक निश्चित अर्थ में प्रयुक्त होने वाले शब्द कहलाते हैं-

 

(a) योगरूढ़

(b) रूढ़

(c) यौगिक

(d) संकर

  Answer :-   (a) योगरूढ़

 

निर्देश (40-44): निम्नलिखित प्रत्येक चार विकल्पों में से बेमेल (असंगत) शब्द चिह्नित कीजिए-

40.

 

(a) शारीरिक

(b) दैहिक

(c) मानसिक

(d) आधि

 

  Answer :- (d) आधि  


41.

 

(a) घर

(b) प्रियजन

(c) परिवार

(d) बच्चे

 

  Answer :-(a) घर   


42.

 

(a) सिर

(b) शीश

(c) मस्तक

(d) शीर्ष

 

  Answer :- (c) मस्तक  


43.

 

(a) निगाह

(b) दृष्टि

(c) नेत्र

(d) नजर

 

  Answer :-(d) नजर   


44.

 

(a) समस्या

(b) जटिलता

(c) कठिनाई

(d) खेद

  Answer :- (d) खेद

 

निर्देश (45–49) : निम्नलिखित शब्दों के उपयुक्त पर्यायवाची छाँटिए-

45. स्वर्ग

 

(a) नरक

(b) ब्रह्माण्ड

(c) यमलोक

(d) द्यौ

 

  Answer :- (d) द्यौ 


46. कुबेर

 

(a) किन्नरेश

(b) कोविद

(c) धनाधिप

(d) राज राज

 

  Answer :- (c) धनाधिप 


47. रात्रि

 

(a) क्षपा

(b) तमीचर

(c) अमा

(d) विभावरी

 

  Answer :- (d) विभावरी 


48. भगीरथी

 

(a) सरिता

(b) गंगा

(c) यमुना

(d) निर्झरिणी

 

  Answer :-(b) गंगा   


49. विद्युत्

 

(a) गर्जन

(b) दामिनी

(c) चमक

(d) पयोद

  Answer :- (b) दामिनी 

 

निर्देश (50-56) : निम्नलिखित शब्दों के लिए दिए गए विकल्पों में से सही विलोम छाँटिए-

50. सामंजस्य

 

(a) विवाद

(b) कलह

(c) सन्ताप

(d) द्वेष

 

  Answer :- (a) विवाद  


51. ओजस्वी

 

(a) निराभिमानी

(b) निडर

(c) यशस्वी

(d) निस्तेज

 

  Answer :- (d) निस्तेज 


52. पराक्रम

 

(a) भीरुता

(b) दुविधा

(c) आलस्य

(d) दुर्बलता

 

  Answer :- (a) भीरुता  


53. हर्ष

 

(a) अप्रसन्नता

(b) शोक

(c) विषाद

(d) दुःख

 

  Answer :-(c) विषाद   


54. क्रोध

 

(a) कृपा

(b) आशीर्वाद

(c) क्षमा

(d) सहयोग

 

  Answer :- (a) कृपा 


55. उत्तेजित

 

(a) कठोर

(b) शान्त

(c) सन्दिग्ध

(d) उद्वेलित

 

  Answer :-(b) शान्त   


56. रंक

 

(a) बलवान

(b) धनवान

(c) किसान

(d) मजदूर

  Answer :-(b) धनवान   

 

निर्देश (57-63): निम्नलिखित वाक्यों के लिए दिए गए विकल्पों में से उचित ‘पद’ छाँटिए-

57. वह बालक जिसे गोद लिया गया हो-

 

(a) दत्तक

(b) अंकित

(c) औरस

(d) रेहतुआ

 

  Answer :-(a) दत्तक   


58. जिसको प्रसन्न करना कठिन हो–

 

(a) आशुतोष

(b) दम्भी

(c) दुराराध्य

(d) क्रोधी

 

  Answer :- (c) दुराराध्य  


59. पाप करने के बाद स्वयं दंड पाना-

 

(a) प्रायश्चित

(b) पश्चाताप

(c) प्रताड़ना

(d) इनमें से कोई नहीं

 

  Answer :- (a) प्रायश्चित  


60. जिसका इलाज न हो सके-

 

(a) असाध्य

(b) दुसाध्य

(c) क्लिष्ट

(d) अशोच्य

 

  Answer :-   (a) असाध्य


61. जो धन को व्यर्थ व्यय करता हो-

 

(a) कृपण

(b) मितव्ययी

(c) अल्पव्ययी

(d) अपव्ययी

 

  Answer :- (d) अपव्ययी 


62. जो काम न करना चाहे—

 

(a) आलसी

(b) निकम्मा

(c) अकर्मण्य

(d) दुष्कर

 

  Answer :- (c) अकर्मण्य 


63. जिसे न देख सकें, न सुन सकें और न छू सकें-

 

(a) निराकार

(b) निर्गुण

(c) अदृश्य

(d) अगोचर

  Answer :-   (d) अगोचर

 

निर्देश (64–69): निम्नलिखित प्रत्येक वाक्य के लिए उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से उसके प्रकार को चिह्नित कीजिए-

64. मजदूर मेहनत करता है, किन्तु उसके लाभ से वंचित रहता है ।

 

(a) सरल वाक्य

(b) मिश्र वाक्य

(c) संयुक्त वाक्य

(d) इनमें से कोई नहीं

 

  Answer :-(c) संयुक्त वाक्य   


65. जिधर धुआँ दिखाई दिया सब लोग उधर ही दौड पड़े ।

 

(a) सरल वाक्य

(b) संयुक्त वाक्य

(c) मिश्र वाक्य

(d) इनमें से कोई नहीं

 

  Answer :-(c) मिश्र वाक्य   


66. मैंने कहा कुछ और, उसने सुना कुछ और।

 

(a) सरल वाक्य

(b) संयुक्त वाक्य

(c) मिश्र वाक्य

(d) इनमें से कोई नहीं

 

  Answer :-(c) मिश्र वाक्य   


67. व्यवहार में वह बिल्कुल वैसा ही है जैसे उसके पिताजी ।

 

(a) सरल वाक्य

(b) संयुक्त वाक्य

(c) मिश्र वाक्य

(d) इनमें से कोई नहीं

 

  Answer :-(c) मिश्र वाक्य   


68. सत्संग करो, सदाचारी बनो ।

 

(a) इच्छावाचक

(b) आज्ञावाचक

(c) विधिवाचक

(d) संकेतवाचक

 

  Answer :- (c) विधिवाचक 


69.  प्रथम आने की कौन कहे उससे परीक्षा पास भी नहीं की जाती ?

 

(a) कर्तृवाच्य

(b) कर्मवाच्य

(c) भाववाच्य

(d) संयुक्त वाच्य

  Answer :-(d) संयुक्त वाच्य   

 

निर्देश (70-74) : निम्नलिखित प्रत्येक वर्ग में दिए गए चार-चार विकल्पों में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए-

70.

 

(a) वह दण्ड देने योग्य है ।

(b) वह दण्ड के योग्य है ।

(c) वह दण्ड लेने योग्य है ।

(d) वह दण्ड पाने योग्य है ।

 

  Answer :- (b) वह दण्ड के योग्य है । 


71.

 

(a) भारत में अनेकों जातियाँ हैं ।

(b) भारत में अनेक जातियाँ हैं ।

(c) भारत में अनेकों जाति हैं ।

(d) भारत में अनेक जाति है ।

 

  Answer :-(b) भारत में अनेक जातियाँ हैं ।   


72.

 

(a) फल बच्चे को काटकर खिलाओ।

(b) बच्चे को काटकर फल खिलाओ ।

(c) बच्चे को फल काटकर खिलाओ।

(d) काटकर फल बच्चे को खिलाओ।

 

  Answer :- (c) बच्चे को फल काटकर खिलाओ।  


73.

 

(a) उसे अनुत्तीर्ण होने की आशा है ।

(b) उसे अनुत्तीर्ण होने की आशंका है ।

(c) उसे अनुत्तीर्ण होने का शक है ।

(d) उसे अनुत्तीर्ण होने का संशय है ।

 

  Answer :- (b) उसे अनुत्तीर्ण होने की आशंका है । 


74.

 

(a) कल पाठ पढ़कर आइए ।

(b) पाठ पढ़कर कल आएँ ।

(c) पाठ पढ़कर आइए कल ।

(d) कल पाठ पढ़कर आइए कल ।

  Answer :(b) पाठ पढ़कर कल आएँ ।-   

 

निर्देश (75–85) : निम्नलिखित मुहावरों लोकोक्तियों के लिए उचित विकल्प चुनिए—

75. अंगूठा दिखाना

 

(a) देने से इनकार करना

(b) अपमान करना

(c) हँसी उड़ाना

(d) धोखा देना

 

  Answer :-(a) देने से इनकार करना   


76. अंधे के हाथ बटेर लगना

 

(a) अंधा भी लक्ष्य प्राप्त कर सकता है

(b) अचानक कोई लाभ होना

(c) बिना परिश्रम के सफलता मिल जाना

(d) भाग्य से कोई वस्तु मिल जाना

 

  Answer :-(d) भाग्य से कोई वस्तु मिल जाना   


77. आँख लगना

 

(a) आशंका होना

(b) मृत्यु होना

(c) नींद आना

(d) प्रेम होना

 

  Answer :-   (c) नींद आना


78. औंधी खोपडी

 

(a) कुछ निर्णय न कर पाना

(b) मूर्ख होना

(c) किंकर्त्तव्यविमूढ़ होना

(d) इनमें से कोई नहीं

 

  Answer :- (b) मूर्ख होना  


79. कान का कच्चा

 

(a) कम सुनने वाला

(b) बहरा

(c) कोई बात सुनकर उसे पचा न सकने वाला

(d) शीघ्र विश्वास कर लेने वाला

 

  Answer :-(d) शीघ्र विश्वास कर लेने वाला   


80. घाट-घाट का पानी पीना

 

(a) मारा-मारा फिरना

(b) शिक्षा ग्रहण करना

(c) तीर्थयात्रा करना

(d) अनुभवी होना

 

  Answer :- (b) शिक्षा ग्रहण करना  


81. आ बैल मुझे मार

 

(a) जानबूझकर मुसीबत में पड़ जाना

(b) छेड़छाड़ करना

(c) किसी को भी गाली देना

(d) बैल के सामने बैठ जाना

 

  Answer :- (a) जानबूझकर मुसीबत में पड़ जाना  


82. ढाक के वही तीन पात होना

 

(a) यत्नपूर्वक रखना

(b) सदा एक सा

(c) ऊटपटाँग काम करना

(d) अनुरूप बनना

 

  Answer :-(b) सदा एक सा   


83. निन्यानवे के फेर में पड़ना

 

(a) धन कमाने में लगा रहना

(b) मूर्खता के कार्य कर बैठना

(c) किसी चक्कर में पड़ जाना

(d) परिवार के झंझटों में फँसे रहना

 

  Answer :- (a) धन कमाने में लगा रहना  


84. हथेली पर सरसों नहीं जमती

 

(a) सरसों के लिए जमीन चाहिए हथेली नहीं

(b) काम के लिए समय चाहिए, जब चाहो तब काम नहीं हो सकता

(c) सफलता समय पर आती है

(d) हर काम में मनमानी नहीं चल सकती

 

  Answer :-(b) काम के लिए समय चाहिए, जब चाहो तब काम नहीं हो सकता   


85. हींग लगे न फिटकरी रंग भी चोखा होय

 

(a) बिना मेहनत फल पाना

(b) मुफ्त में काम करने की इच्छा करना

(c) साधारण मेहनत से अच्छा काम कर लेना

(d) इनमें से कोई नहीं

 

  Answer :-(a) बिना मेहनत फल पाना   


86. निम्नलिखित में किसे ‘रसराज’ कहा जाता है ?

 

(a) श्रृंगार

(b) वीर

(c) शांत

(d) बीभत्स

  Answer :- (a) श्रृंगार  

 

निर्देश (87-88 ) : निम्नलिखित प्रत्येक गद्यांश को समझ कर सही छन्द का चयन कीजिए-

87. जो जग हित पर प्राण निछावर है कर पाता । जिसका तन है किसी लोक हित में लग जाता । ।

 

(a) दोहा

(b) रोला

(c) बरवै

(d) हरिगीतिका

 

  Answer :- (b) रोला 


88. श्री गुरु चरण सरोज रज, निज मन मुकुर सुधार । बरनौं रघुवर विमल जस, जो दायक फल चार ।।

 

(a) दोहा

(b) चौपाई

(c) सवैया

(d) कवित्त

  Answer :-(a) दोहा 

 

निर्देश (89–91) : निम्नलिखित प्रश्नों में दिये गए वाक्यों में प्रयुक्त – अलंकार के भेद का चयन उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से कीजिए-

89. बीती विभावरी जाग री । अम्बर- पनघट में डुबो रही तरा घट ऊषा – नागरी ।।

 

(a) उत्प्रेक्षा

(b) उपमा

(c) रूपक

(d) उपमेयोपमा

 

  Answer :-(c) रूपक  


90. फूले कास सकल महि छाई । जनु बरसा रितु प्रकट बुढ़ाई ॥

 

(a) उत्प्रेक्षा

(b) उपमा

(c) रूपक

(d) श्लेष

 

  Answer :-(a) उत्प्रेक्षा   


91. या मुरलीधर की अधरान-धरी अधरान धरौंगी ।

 

(a) रूपक

(b) यमक

(c) उपमा

(d) उत्प्रेक्षा

  Answer :-(b) यमक   

 

निर्देश (92-100) : निम्नलिखित प्रश्नों में दी गई रचना रचयिता के नाम का चयन दिए गए चार विकल्पों में से कीजिए-

92. गबन

 

(a) श्याम सुन्दर दास

(b) रामचन्द्र शुक्ल

(c) मुशी प्रेमचंद

(d) इनमें से कोई नहीं

 

  Answer :-   (c) मुशी प्रेमचंद


93. कुरुक्षेत्र

 

(a) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

(b) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र

(c) गांधी

(d) केशवदास

 

  Answer :-   (a) रामधारी सिंह ‘दिनकर’


94. चित्रलेखा

 

(a) यशपाल

(b) भगवतीचरण वर्मा

(c) सुमित्रानन्दन पन्त

(d) अमृतलाल नागर

 

  Answer :- (b) भगवतीचरण वर्मा  


95. ‘यामा’ किसकी रचना है ?

 

(a) मीराबाई

(b) महादेवी वर्मा

(c) सुभद्रा कुमारी चौहान

(d) सुमित्रानन्दन पंत

 

  Answer :- (b) महादेवी वर्मा 


96. ‘गीतांजलि’ के रचयिता कौन हैं ?

 

(a) महादेवी वर्मा

(b) प्रेमचंद

(c) रबीन्द्रनाथ टैगोर

(d) कल्हण

 

  Answer :-(c) रबीन्द्रनाथ टैगोर   


97. काव्य क्षेत्र में ‘प्रबन्ध शिरोमणि’ की उपाधि किसे दी गई है ?

 

(a) सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’

(b) हरिवंशराय ‘बच्चन’

(c) मैथिलीशरण गुप्त

(d) ‘हरिऔध’

 

  Answer :- (c) मैथिलीशरण गुप्त 


98. बच्चनजी ने प्रथम बार जीवन और मानवीयता के प्रति अपने प्रौढ़ भावों की वाणी किस कृति में दी ?

 

(a) प्रणय पत्रिका

(b) आरती और अंगारे

(c) मधुशाला

(d) धार के इधर-उधर

 

  Answer :-(a) प्रणय पत्रिका   


99. नीचे दिए गए अवतरण के रचयिता के नाम का चयन कीजिए-

 

” जाकी रही भावना जैसी । प्रभु मूरत देखी तिन तैसी” |

 

(a) सूरदास

(b) मीराबाई

(c) तुलसीदास

(d) गिरिधर

 

  Answer :-(c) तुलसीदास   


100. कोकिल विद्यापति की ‘पदावली’ कौन सी भाषा में रचित है ?

 

(a) मैथिली

(b) अवधी

(c) ब्रजभाषा

(d) बघेली

  Answer :-(a) मैथिली 
C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *