Lucent Hindi

Lucent Hindi Set – 29 Objective Question & Answer, LUCENT hindi set -29

निर्देश (1-10) : प्रत्येक प्रश्न के नीचे दिए गए चार शब्दों में से विलोम शब्द ज्ञात कीजिए-

👇 Join For the Official Update👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1. सामिष :

(a) निरामिष
(b) वैष्णव
(c) शाकाहारी
(d) मांसरहित

  Answer :-(a) निरामिष   


2. व्यय :

(a) धनागम
(b) आमदनी
(c) धनोपार्जन
(d) आय

  Answer :- (d) आय  


3. संयोग :

(a) विप्रलम्भ
(b) विरह
(c) वियोग
(d) पार्थक्य

  Answer :-(c) वियोग   


4. रूक्ष :

(a) पिच्छल
(b) चिक्कण
(c) स्निग्ध
(d) सरस

  Answer :- (c) स्निग्ध  


5. सूक्ष्म :

(a) बड़ा
(b) मोटा
(c) विशाल
(d) स्थूल

  Answer :-(d) स्थूल   


6. विघटन :

(a) सामूहिकता
(b) संगठन
(c) एकीकरण
(d) समष्टि

  Answer :- (b) संगठन  


7. विकास :

(a) उल्लास
(b) हास
(c) विनाश
(d) परिहास

  Answer :- (c) विनाश 


8. अनायास :

(a) सायास
(b) विपर्यास
(c) प्रयास
(d) आभास

  Answer :-   (a) सायास


9. गरिमा :

(a) कालिमा
(b) लघुमा
(c) अरुणिमा
(d) लालिमा

  Answer :- (b) लघुमा  


10. उपेक्षा :

(a) वीक्षा
(b) उत्प्रेक्षा
(c) अपेक्षा
(d) परीक्षा

  Answer :-(c) अपेक्षा   

 

निर्देश ( 11 – 20 ) : प्रत्येक शब्द समूह में चार-चार शब्द दिए गए हैं इनमें से तीन के अर्थ समान हैं। एक शब्द बेमेल है। बेमेल शब्द का चयन करें-

11.

(a) अमृत
(b) पीयूष
(c) सुधा
(d) लोचन

  Answer :- (d) लोचन  


12.

(a) सुमन
(b) कुसुम
(c) चमन
(d) पुष्य

  Answer :- (c) चमन  


13.

(a) समझ
(b) सोम
(c) बुद्धि
(d) अक्ल

  Answer :- (b) सोम  


14.

(a) सीमा
(b) सागर
(c) पारावार
(d) जलधि

  Answer :- (a) सीमा 


15.

(a) दोष
(b) परिवाद
(c) निन्दा
(d) बुराई

  Answer :-(b) परिवाद   


16.

(a) अन्याय
(b) धांधली
(c) परायण
(d) अन्धेर

  Answer :- (c) परायण

 


17.

(a) तख्त
(b) राजगद्दी
(c) सिंहासन
(d) जांनशीन

  Answer :- (d) जांनशीन  


18.

(a) वित्त
(b) धन
(c) विरति
(d) भत्ता

  Answer :-(c) विरति   


19.

(a) आभूषण
(b) नागर
(c) जेवर
(d) अलंकार

  Answer :- (b) नागर  


20.

(a) सौरभ
(b) जलज
(c) पंकज
(d) कंज

  Answer :- (d) कंज  

 

निर्देश (21-30) : नीचे दिए गए मुहावरों और लोकोक्तियों के सही अर्थ बताने के लिए उचित विकल्प का चयन कीजिए-


21. कागज के घोड़े दौड़ाना :

(a) लम्बी लिखा – पड़ी करना
(b) बेकार बातें करना
(c) लिखित प्रमाण देना
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer :- (a) लम्बी लिखा – पड़ी करना 


22. बालू की भीत :

(a) निस्सार वस्तु
(b) रेगिस्तानी इलाका
(c) शीघ्र नष्ट हो जाने वाली वस्तु
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer :- (c) शीघ्र नष्ट हो जाने वाली वस्तु 


23. हुक्का भरना :

(a) सेवा करना
(b) आज्ञा मानना
(c) हुक्के में पानी भरना
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer :-   (a) सेवा करना


24. कलम तोड़ना :

(a) लिखे हुए को काटना
(b) मौत की सजा देना
(c) अनूठी उक्ति लिखना
(d) सम्बन्ध तोड़ना

  Answer :-(c) अनूठी उक्ति लिखना   


25. हाथ का मैल :

(a) अत्यंत तुच्छ वस्तु
(b) मेहनत की कमाई
(c) सहज प्राप्त वस्तु
(d) परमात्मा की देन

  Answer :- (a) अत्यंत तुच्छ वस्तु  


26. सिर पर उठाना :

(a) शोरगुल करना
(b) बोझ उठाना
(c) लड़ना – झगड़ना
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer :-   (a) शोरगुल करना


27. आग लगे पर पानी कहाँ :

(a) कलह में कभी सुख नहीं होता
(b) मुसीबत आने पर सहज नहीं टलती
(c) वक्त पर अभीष्ट वस्तु नहीं मिलती
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer :-(c) वक्त पर अभीष्ट वस्तु नहीं मिलती   


28. आकाश से बातें करना :

(a) बहुत ऊँचा होना
(b) बहुत तेज दौड़ना
(c) अभिमान करना
(d) कल्पना करना

  Answer :- (c) अभिमान करना  


29. रूई की तरह धुनना :

(a) उखाड़ – पछाड़ करना
(b) खूब मारना पीटना
(c) सर्वनाश कर डालना
(d) रुक-रुक कर पीटना

  Answer :-(b) खूब मारना पीटना   


30. आँख उठाना :

(a) ध्यान से देखना
(b) उपेक्षा से देखना
(c) निर्लज्जता से देखना
(d) शत्रुभाव से देखना

  Answer :- (d) शत्रुभाव से देखना 

 

निर्देश ( 31-40 ) : प्रत्येक शब्द समूह में चार-चार शब्द दिए गए हैं इनमें से तीन के अर्थ समान हैं। एक शब्द बेमेल है। बेमेल शब्द का चयन करें-


31. मित्र के चुनाव की ……………..पर जीवन की सफलता निर्भर करती है ।

(a) औपचारिकता
(b) उपयुक्तता
(c) उपयोगिता
(d) सार्थकता

  Answer :-(d) सार्थकता   


32. भारतीय संविधान में भेदभाव के लिए कोई……………नहीं

(a) स्थान
(b) विधान
(c) अवसर
(d) रुझान

  Answer :- (a) स्थान  


33. साम्प्रदायिकता राष्ट्रीय एकता के लिए…………..है ।

(a) वरदान
(b) अभिशाप
(c) परिताप
(d) पश्चाताप

  Answer :-(b) अभिशाप   


34. अपने कथन की सत्यता………………..कीजिए ।

(a) प्रकट
(b) सिद्ध
(c) प्रमाणित
(d) व्यक्त

  Answer :- (c) प्रमाणित  


35. भारत के सांस्कृतिक उत्कर्ष का…………..आज भी दक्षिण भारता के मन्दिरों में किया जा सकता है ।

(a) अवलोकन
(b) विलोकन
(c) वीक्षण
(d) दर्शन

  Answer :- (a) अवलोकन 


36. किसी समाज की सभ्यता का मूल्यांकन स्त्रियों के प्रति पुरुषों……………..को देखकर किया जा सकता

(a) चरित्र
(b) आचरण
(c) स्वभाव
(d) दृष्टिकोण

  Answer :- (b) आचरण  


37. भारत के उद्योगों ने जिस गति से विकास किया है, वह…………..है-

(a) संस्तुत्य
(b) स्तुत्य
(c) अनुशंसनीय
(d) प्रशंसनीय

  Answer :- (d) प्रशंसनीय  


38. प्रातः कालीन भ्रमण स्वास्थ्य के लिए…………….होता है ।

(a) पोषक
(b) लाभकारी
(c) गुणदायक
(d) श्रेष्ठ

  Answer :- (b) लाभकारी 


39. खुदाई में मिले अवशेष हमारी परम्पराओं के……………..है

(a) निशान
(b) प्रतिनिधि
(c) प्रतीक
(d) द्योतक

  Answer :- (c) प्रतीक  


40. दिलवाड़ा के मन्दिर वास्तुशिल्प की दृष्टि से……………..है

(a) उत्कृष्ट
(b) विशिष्ट
(c) प्रकष्ट
(d) अद्वितीय

  Answer :- (d) अद्वितीय  

 

निर्देश ( 41-50 ) : दिए गए वाक्यों में रंगीन छपे हुए शब्दों की शुद्ध वर्तनी के लिए उचित विकल्प चुनिए—

41. पूज्यनीय पिताजी को सादर प्रणाम ।

(a) पूजनीय
(b) पूज्यनिय
(c) पुज्यनीय
(d) पूज्यानीय

  Answer :- (a) पूजनीय 


42. रूप-रस-गंध आदि के अनुभव के लिए मनुष्य के पास पाँच ज्ञानेन्द्रीयाँ हैं ।

(a) ज्ञानेन्द्रिओं
(b) ज्ञानेन्द्रियाँ
(c) ज्यानेंद्री आँ
(d) ज्ञानेन्द्रीयाँ

  Answer :- (b) ज्ञानेन्द्रियाँ  


43. चन्द्र ज्योतस्ना से सारा उपवन दुग्ध-धवल प्रतीत होता था |

(a) ज्योतिसना
(b) ज्योत्सना
(c) ज्योत्स्ना
(d) ज्योतिस्ना

  Answer :- (c) ज्योत्स्ना  


44. तुम्हें इस कार्य के लिए समुचित पारिश्रमीक मिलेगा ।

(a) पारश्रमिक
(b) परिश्रमिक
(c) पारीश्रमिक
(d) पारिश्रमिक

  Answer :- (d) पारिश्रमिक  


45. साहित्यकार ही समाज को दिगर्भान्त होने से बचा सकता है ।

(a) दिग्भ्रान्त
(b) दिगर्भान्त
(c) दिर्गभान्त
(d) तिर्गभ्रान्त

  Answer :- (a) दिग्भ्रान्त  


46. निश्कषता रो-धोकर जीने से बेहतर है, हँस-बोलकर जीना ।

(a) निश्कर्षतः
(b) निस्कर्षतः
(c) निष्कर्षतः
(d) नीष्कर्षतह

  Answer :-(c) निष्कर्षतः   


47. जल प्रपात को देखकर मन आहलाद से भर गया ।

(a) आह्लाद
(b) आहालाद
(c) आहृलाद
(d) अहलाद

  Answer :-   (a) आह्लाद


48. इस सहायता के लिए मैं आपका सदैव अनुग्रहित रहूँगा ।

(a) अनुग्रहीत
(b) अनुगृहीत
(c) अनुगृहित
(d) अतिशयोक्ति

  Answer :- (b) अनुगृहीत 


49. तुम्हारा यह कथन मात्र अतिश्योक्ती है ।

(a) अतीश्योक्ती
(b) अतीश्योक्ति

(c) अतिश्योक्ति
(d) अनुग्रहित

  Answer :- (c) अतिश्योक्ति  


50. ‘संन्यासी’ उपन्यास के रचइता इलाचन्द्र जोशी हैं ।

(a) रचईता
(b) रचीयता
(c) रचयीता
(d) रचयिता

  Answer :- (d) रचयिता  

 

निर्देश (51-60) : नीचे दिए गए वाक्यांशों के लिए सही विकल्प का चयन करिए-


51. जिस बीमारी का ठीक होना सम्भव न हो ।

(a) असाध्य
(b) विकट
(c) भयानक
(d) घातक

  Answer :- (a) असाध्य  


52. जिस पर विजय प्राप्त कर ली गई हो ।

(a) आक्रान्त
(b) अजेय
(c) विजित
(d) पराजित

  Answer :-(c) विजित   


53. सूर्य के उदय होने का स्थान ।

(a) उदयाचल
(b) सूर्यादय
(c) प्रभात स्थान
(d) गंधमादन

  Answer :- (a) उदयाचल 


54. जो कहा न जा सके ।

(a) अकथित
(b) अकथनीय
(c) अकथ्य
(d) नामुमकिन

  Answer :- (b) अकथनीय 


55. जिसे बहुत बातें करनी आती हों ।

(a) वाचाल
(b) गम्भीर
(c) समालोचक
(d) मुनि

  Answer :-(a) वाचाल   


56. जो स्त्री के वशीभूत हो ।

(a) स्त्रीदास
(b) गुलाम
(c) स्त्रैण
(d) प्रेमी

  Answer :-(c) स्त्रैण   


57. जो समान न हो ।

(a) बराबर
(b) जटिल
(c) अविषम
(d) विषम

  Answer :-(d) विषम


58. जिसे पढ़ना-लिखना आता हो ।

(a) अल्पज्ञानी
(b) शिक्षित
(c) बुद्धिजीवी
(d) साक्षर

  Answer :-   (d) साक्षर


59. जो खाना मुफ्त में मिलता हो ।

(a) भण्डार
(b) लंगर
(c) खुराक
(d) राशन

  Answer :- (b) लंगर  


60. जो अपने कर्त्तव्य को न जानता हो ।

(a) अनजान
(b) अज्ञानी
(c) किंकर्त्तव्यमूढ़
(d) कर्त्तव्यहीन

निर्देश (61-65) : दिए गए शब्दों में प्रयुक्त सन्धि का चयन कीजिए-

  Answer :-   (c) किंकर्त्तव्यमूढ़


61. षडानन

(a) व्यंजन सन्धि
(b) वृद्धि सन्धि
(c) यण सन्धि
(d) गुण सन्धि

  Answer :- (a) व्यंजन सन्धि  


62. धर्मात्मा

(a) स्वर सन्धि
(b) व्यंजन सन्धि
(c) विसर्ग सन्धि
(d) यण सन्धि

  Answer :-   (a) स्वर सन्धि


63. रेखांकित

(a) गुण सन्धि
(b) वृद्धि सन्धि
(c) दीर्घ सन्धि
(d) स्वर सन्धि

  Answer :- (c) दीर्घ सन्धि  


64. निश्छल

(a) गुण सन्धि
(b) विसर्ग सन्धि
(c) दीर्घ सन्धि
(d) वृद्धि सन्धि

  Answer :- (b) विसर्ग सन्धि 


65. दुरुपयोग

(a) विसर्ग सन्धि
(b) यण सन्धि
(c) गुण सन्धि
(d) दीर्घ सन्धि

निर्देश (66-75 ) : दिए गए शब्दों में समास बताने के लिए उचित विकल्प का चयन कीजिए—-

  Answer :- (a) विसर्ग सन्धि 


66. चन्द्रशेखर

(a) तत्पुरुष
(b) कर्मधारय
(c) बहुब्रीही
(d) द्विगु

  Answer :- (c) बहुब्रीही  


67. रात-दिन

(a) द्वन्द्व
(b) द्विगु
(c) कर्मधारय
(d) अव्ययीभाव

  Answer :- (a) द्वन्द्व 


68. बहन- भाई

(a) बहुब्रीही
(b) तत्पुरुष
(c) द्वन्द्व
(d) द्विगु

  Answer :- (c) द्वन्द्व  


69. दशमुख

(a) तत्पुरुष
(b) बहुब्रीही
(c) द्वन्द्व
(d) तत्पुरुष

  Answer :- (b) बहुब्रीही 


70. यथाशक्ति

(a) द्विगु
(b) तत्पुरुष
(c) कर्मधारय
(d) अव्ययीभाव

  Answer :-(d) अव्ययीभाव   


71. देशभक्ति

(a) तत्पुरुष
(b) बहुब्रीही
(c) द्विगु
(d) कर्मधारय

  Answer :- (a) तत्पुरुष  


72. हस्तलिखित

(a) कर्मधारय
(b) तत्पुरुष
(c) बहुब्रीही
(d) द्वन्द्व

  Answer :- (b) तत्पुरुष  


73. त्रिनेत्र

(a) तत्पुरुष
(b) बहुब्रीही
(c) द्विगु
(d) द्वन्द्व

  Answer :- (c) द्विगु 


74. भरपेट

(a) अव्ययीभाव
(b) कर्मधारय
(c) तत्पुरुष
(d) बहुब्रीही

  Answer :(a) अव्ययीभाव-   


75. आनन्दमग्न

(a) द्विगु
(b) तत्पुरुष
(c) बहुब्रीही
(d) कर्मधारय

  Answer :-   (b) तत्पुरुष


76. ‘मधुशाला’ के लेखक हैं-

(a) निराला
(b) जायसी
(c) सूरदास
(d) बच्चन

  Answer :- (d) बच्चन  


77. जहाँ एक ही शब्द के अनेक अर्थ व्यंजित हों. वहाँ कौन-सा अलंकार होता है ।

(a) श्लेष
(b) यमक
(c) उत्प्रेक्षा
(d) रूपक

  Answer :-(a) श्लेष   


78. ‘रुदन का हँसना ही तो गान’ – पंक्ति में कौन-सा अलंकार है ?

(a) विरोधाभास
(b) विभावना
(c) असंगति
(d) दीपक

  Answer :- (a) विरोधाभास 


79. ‘देखो दो-दो मेघ बरसते, मैं प्यासी की प्यासी’ – पंक्ति में कौन-सा अलंकार है ?

(a) विशेषोक्ति
(b) विभावना
(c) अनुप्रास
(d) यमक

  Answer :- (a) विशेषोक्ति 


80. निम्नलिखित में कौन-सा उपन्यास प्रेमचन्द्र का नहीं है ?

(a) गबन
(b) कर्मभूमि
(c) रंगभूमि
(d) आग का दरिया

  Answer :- (d) आग का दरिया 

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *